17.4 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
मुख्य समाचार

चार धाम यात्रा से पहले उत्तरकाशी में आगामी लोग चार धाम यात्रा की तैयारी को देखते हुए मॉक अभ्यास किया जा रहा

रिपोर्ट: विनीत कंसवाल उत्तरकाशी

उत्तरकाशी: उत्तराखंड चार धाम यात्रा जहां जल्द शुरू होने जार रही है तो वही उत्तरकाशी में आगामी चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले ही जिला प्रशासन की तरफसे चारधाम यात्रा आपदा प्रबंधन मॉक अभ्यास किया जा रहा है जिसमें जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट एवं आपदा प्रबंधन सहित सी एवं पुलिस द्वारा मॉक अभ्यास के लिए जिला मुख्यालय स्थित बिरला धर्मशाला में अग्निकांड होने, गंगोत्री मार्ग पर नेताला में भारी बारिश के चलते भूस्खलन होने व काफी संख्या में यात्रियों के फंसने , धरासू बैंड में एक बस के खाई में गिरने और यमुनोत्री मार्ग पर खरादी में बादल फटने के बाद बाढ़ आने और सड़क अवरुद्ध होने के कारण यात्रियों के फंसने की घटनाओं के बनावटी परिदृश्य रचे गए हैं।

इन आपदाओं से निपटने का अभ्यास करने के लिए आपदा प्रबंधन तंत्र को जुटाया गया है। राहत एवं बचाव कर्मियों द्वारा मौके पर पहुंचकर यात्रियों को सुरक्षित निकालने और सड़क मार्ग को खोले जाने का प्रयास किया जा रहा है।घायल और बीमार यात्रियों को चिकित्सा सहायता के लिए घटनास्थल पर चिकित्सा टीमों सहित एम्बुलेंस भेजी गई हैं और प्रशासन के द्वारा फंसे यात्रियों के लिए मौके पर भोजन व पानी की भी व्यवस्था की गई है।

इस बीच जिलाधिकारी ने हर्षिल स्थित सेना की इकाई को भी अलर्ट पर रहने की अपेक्षा की है ताकि जरूरत पड़ने पर सेना की भी मदद जल्द पहुँच सके। राज्य मुख्यालय को भी घटनाओं व राहत बचाव कार्यों के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दे दी गई है।

Related posts

“नेपाल के मंत्री बद्री पाण्डे ने जम्मू कश्मीर में मारे गए नेपाली नागरिक पर कहा, आतंकवाद अस्वीकार्य”

Uttarakhand Loksabha

महाराष्ट्र में हिंसक हुआ मराठा आंदोलन, NCP विधायक के घर पर पहले की पत्थरबाजी फिर लगा दी आग

Uttarakhand Loksabha

2 मई को खुलेंगे बाबा केदारनाथ के कपाट, 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर परिसर

Uttarakhand Loksabha

Leave a Comment