11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
खेल

गौतम गंभीर के लिए BCCI ने खोला खजाना, सैलरी जानकर ठनक जाएगा माथा, श्रीलंका में सिर्फ 16 दिन का खर्चा जानते हैं आप?

टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी कमान संभाल ली है. श्रीलंका दौरे से उनका काम चालू हो गया है. उनकी अगुवाई में ये पहला विदेशी दौरा है. अब सवाल है कि गौतम गंभीर इन सबके लिए BCCI से ले कितने रुपये रहे हैं? हेड कोच के नाते टीम इंडिया से जुड़ने के लिए उन्होंने कितने रकम में करार किया है? ऐसे सवालों के जवाब अब सामने हैं. टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर गौतम गंभीर का पैकेज क्या होगा, उसका पता अब चल चुका है. रिपोर्ट्स की मानें तो गौतम गंभीर पर होने वाला खर्च जानकर आपका माथा ठनक सकता है.

गौतम गंभीर को मिलेगी कितनी सैलरी?

तो माथा ठनकाने वाला वो पैकेज क्या है? आखिर ऐसा भी गौतम गंभीर को BCCI क्या दे रही है? सबसे पहले तो सैलरी के बारे में जान लीजिए. BCCI से गौतम गंभीर को मिलने वाली सालाना सैलरी 12 करोड़ रुपये है. अब साल के 12 करोड़ मतलब हर महीने के 1 करोड़ गौतम गंभीर को टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर मिलेंगे. लेकिन, क्या सिर्फ इतना ही है जो गौतम गंभीर को मिला है. अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो बड़ी गलती कर रहे हैं.

16 दिन के श्रीलंका दौरे पर खर्च के लिए मिलेंगे कितने रुपये?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12 करोड़ रुपये सालाना सैलरी तो गौतम गंभीर की होगी ही, इसके अलावा उन्हें दूसरी भी सुविधाएं दी जाएंगी. ऐसी सुविधाओं में सबसे अहम है विदेशी दौरों पर मिलने वाला हर रोज का भत्ता. ये रकम 21000 रुपये है. भारतीय टीम के साथ गौतम गंभीर 22 जुलाई को श्रीलंका पहुंचे थे और वो वहां 7 अगस्त तक होंगे. अब इस हिसाब से श्रीलंका दौरे पर गौतम गंभीर को मिलने वाला 16 दिन का टोटल भत्ता 336000 रुपये होता है.

ये दो सुविधाएं भी गंभीर को मिलेंगी

सैलरी और भत्ता के अलावा गौतम गंभीर को दो और सुविधाएं मिलेंगी. इनमें एक है बिजनेस क्लास में ट्रेवल और दूसरी फाइव स्टार होटल में रुकने की व्यवस्था. फिलहाल इन सारी सुविधाओं का लुत्फ गंभीर श्रीलंका में उठा रहे हों, जहां उनकी कोचिंग में टीम इंडिया व्हाइट बॉल सीरीज खेलने वाली है.

Related posts

IND vs AFG: भारत-अफगानिस्तान मैच से पहले किस बात को लेकर नाराज हो गए राहुल द्रविड़?

Uttarakhand Loksabha

टीम इंडिया नहीं, मौसम फेरेगा ऑस्ट्रेलिया के अरमानों पर पानी?

Uttarakhand Loksabha

T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई

Uttarakhand Loksabha