17.4 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
व्यापार

12 जुलाई को होगी अनंत-राधिका की शादी, सामने आया शादी का कार्ड

एशिया के दिग्गज कारोबारी मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अनंत-राधिका की शादी से पहले उनका वेडिंग कार्ड सामने आया है. अनंत-राधिका 12 जुलाई को मुंबई के बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी करेंगे. शादी पारंपरिक हिंदू वैदिक रीति से की जाएगी. पहले कहा गया था कि अनंत-राधिका की शादी लंदन के लग्जरी होटल स्टोक पार्क में होगी. हालांकि बाद में पुष्टि की गई कि शादी कहीं और नहीं बल्कि अंबानी के ही जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी.

न्यूज एजेंसी ANI ने ट्वीट के जरिए मुकेश अंबानी के बेटे-बहू की शादी का कार्ड जारी किया है.12 जुलाई को शुभ विवाह समारोह के साथ शुरू होंगे. शनिवार, 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद का दिन होगा. रविवार, 14 जुलाई को मंगल उत्सव या वेडिंग रिसेप्शन होगा.

12 से 14 जुलाई तक ऐसे चलेगा प्रोग्राम

  1. 12 जुलाई को शुभ विवाह फंक्शन रखा गया है.
  2. 13 जुलाई शुभ आशीर्वाद का कार्यक्रम चलेगा
  3. 14 जुलाई को ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होगा

शादी से पहले यहां हो रहा प्री-वेडिंग

अनंत-राधिका की शादी से पहले उनका दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन 7000 करोड़ के लग्जरी क्रूज शिप पर हो रहा है. इसके अलावा फंक्शन में 800 VVIP गेट्स के शामिल होने की संभावना है. ग्रैंड प्री-वेडिंग बैश में नेशनल-इंटरनेशनल कई हस्तियां शामिल होंगी. वहीं, खबर है कि इस बार फंक्शन में इंटरनेशनल बैंड बैक स्ट्रीट बॉयज ने भी परफॉर्म किया है. मुकेश अंबानी अपने घर के किसी भी फंक्शन को ग्रैंड करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. जामनगर में हुए प्री-वेडिंग फंक्शन में भी उन्होंने 1259 करोड़ खर्च किए थे. वहीं, इस फंक्शन में मुकेश अंबानी पहले प्री-वेडिंग के मुकाबले ज्यादा खर्च कर सकते हैं.

ऐसा है प्री-वेडिंग का शेड्यूल

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सेकंड प्री वेडिंग पार्टी तीन दिन तक चलेगी. हालांकि 28 मई को गेस्ट का क्रूज पर ग्रैंड वेलकम होगा. 29 मई को वेलकम लंच थीम से पार्टी की शुरुआत होगी इसके बाद शाम को थीम तारों वाली रात है जो अगले दिन ए रोमन हॉलिडे थीम के साथ आगे बढ़ेगी जिसमें टूरिस्ट चिक का ड्रेस कोड है. 30 मई की रात की थीम ला डोल्से फार निएंटे है और इसके बाद रात 1 बजे टोगा पार्टी होगी. अगले दिन की थीम वी टर्न्स वन अंडर द सन, ले मास्करेड, और पार्डन माई फ्रेंच है. आखिरी यानी शनिवार को थीम ला डोल्से वीटा होगी जिसमें इटालियन समर का ड्रेस कोड होगा.

Related posts

रक्षा क्षेत्र में और मजबूत होगा भारत, जानिए बजट में डिफेंस को क्या मिला

Uttarakhand Loksabha

बारिश के बीच महंगाई का करंट, टमाटर सौ रुपये तो आलू- प्याज के दाम भी आसमान पर

Uttarakhand Loksabha

क्या एक रुपए की गड़बड़ी पर भी आ जाएगा इनकम टैक्स का नोटिस? ITR फाइल करने से जान लें ये बातें

Uttarakhand Loksabha