17.4 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
बिहार

गजब! चहारदीवारी, CCTV और बिहार पुलिस की तैनाती… फिर भी थाने के अंदर हो गई चोरी

बिहार के पूर्णिया में लगातार हो रही चोरियों का सिलसिला रोकने में पुलिस पहले ही नाकाम साबित हो रही थी कि इसी बीच एक और बड़ा कांड सामने आया है. चोरों ने इस बार पुलिस को ही अपना शिकार बना लिया है. थाने के अंदर बने मंदिर को ही चोरों ने निशाना बना लिया और शिवलिंग पर विराजित नाग और कलश को लेकर चले गए. आश्चर्य कर देने वाली बात तो ये है कि चोरी एक साथ नहीं की गई है. चोरी तीन दिन के अंदर से दो बार में की गई है. इसके बाद भी पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पाई.

जानकारी के मुताबिक पूर्णिया शहर के बीचों-बीच बने खजांची थाना परिसर में भगवान भोलेनाथ का एक मंदिर बना है. इस मंदिर में स्थानीय लोग और पुलिस थाने के सभी कर्मी पूजा करते हैं. थाने की सुरक्षा के लिए थाने के चारों तरफ चार दीवारी भी बनी हुई है. इसके बावजूद थाने के अंदर घुसकर इस मंदिर में चोरी की गई है. पहले चोर भोलेनाथ के ऊपर लगे नाग देवता को ले गए. इसके तीन दिन बाद चोर भगवान भोलेनाथ के ऊपर लगा कलश उठाकर ले गए. दोनों ही अष्टधातु के बने हुए हैं.

सख्त कार्रवाई की मांग

बता दें कि यह वहीं खजांची थाना है जिसमें तनिष्क शोरूम में हुई चोरी की वारदात की शिकायत दर्ज की गई है. तनिष्क शोरूम में हुई चोरी की जांच इसी थाने में तैनात पुलिसकर्मी कर रहे हैं. थाने के अंदर बने मंदिर की चोरी की घटना शायद बाहर आती भी नहीं लेकिन जब सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे तो वह कलश और नाग देवता को गायब देखकर नाराज हो गए. आक्रोशित लोगों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है.

2 दिन पहले हुई चोरी

शनिवार को इसी थाने के लाइन बाजार में दिन दहाड़े तनिष्क के शोरूम में हथियारबंद हमलावर घुसे और 2 करोड़ रुपये के हीरे और गोल्ड की चोरी कर ले गए. शोरूम के अंदर करीब 7 चोर घुसे थे. पुलिस ने इस चोरी की घटना में शामिल चोरों पर लाखों रुपये का इनाम रखा है. इसके बावजूद अभी तक चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इस घटना का वीडियो भी सामने आया था. वहीं अब मंदिर में चोरी के मामले में जब पुलिस से बात करने की कोशिश की गई तो किसी ने भी जवाब नहीं दिया.

Related posts

बिहार के नेताओं की पहली पसंद रेलवे क्यों? इन नेताओं ने फिर किया दावा

Uttarakhand Loksabha

काजल हत्याकांड: लेडी डॉन जेबा और उसका देवर दोषी करार, जज का फैसला सुन फूट-फूट कर रोने लगी

Uttarakhand Loksabha

गैंगरेप, मर्डर और पिंडदान… अब जिंदा घर लौटी लड़की, देखते ही पुलिस और परिवार के उड़े होश

Uttarakhand Loksabha