10.8 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
देश

ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां के बाद अब पिता पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, पहुंचे कोर्ट, लगे हैं ये आरोप

विवादों में घिरीं आईएएस ट्रेनी पूजा खेडकर की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. धमकाने के आरोप में उनकी मां मनोरमा खेडकर को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोर्ट ने पुलिस हिरासत का आदेश दिया है. मनोरमा की गिरफ्तारी के बाद उनके पति और पूजा के पिता दिलीप खेडकर पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. गिरफ्तारी से बचने के लिए वह अब कोर्ट की शरण में हैं.

गिरफ्तारी से बचने के लिए दिलीप खेडकर ने पुणे सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. मुलशी तालुका के धडवली गांव के किसानों को बंदूक से डराने-धमकाने के अपराध में दिलीप भी मनोरमा खेडकर के साथ आरोपी हैं. इसी आरोप में मनोरमा की गिरफ्तारी हुई है. एफआईआर में दिलीप का भी नाम है. पुणे पुलिस दिलीप खेडकर की तलाश कर रही है.

विवादित आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर पर सीनियर्स के केबिन पर कब्जा करने, निजी कारों पर लाल बत्ती का इस्तेमाल करने, ओबीसी कोटे से यूपीएससी परीक्षा पास करने और विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने के आरोप लगे हैं.

ट्रेनी आईएएस के पिता पर लगा हैं ये आरोप

पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर एक सेवानिवृत्त चार्टर्ड अधिकारी हैं और उन पर आय से अधिक संपत्ति रखने का भी आरोप है. इस मामले की अहमदनगर एसीबी जांच कर रही है.

दिलीप खेडकर ने अहमदनगर लोकसभा सीट से वंचित बहुजन अघाड़ी के उम्मीदवार के रूप मे्ं अहमदनगर लोकसभा चुनाव लड़ा था. चुनाव के दौरान दायर हलफनामे में खुलासा किया था कि उनके पास 40 करोड़ रुपये की संपत्ति और सालाना 43 लाख रुपये की उनकी आय है. दिलीप खेडकर को भ्रष्टाचार के आरोप में पहले भी निलंबित किया गया था.

विवादों में फंसी पूजा खेडकर

इसी बीच, आरटीआई एक्टिविस्ट विजय कुम्हार ने यह मुद्दा उठाया और पूजा खेडकर पर आरोप लगाया कि पूजा खेडकर ने दुर्घटना का हवाला देते हुए 23/08/2022 को औंध सिविल अस्पताल और वाईसीएम अस्पताल में विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए दो अलग-अलग आवेदन किए.

उन्होंने दावा किया कि ससून अस्पताल ने औंध और वाईसीएम पिंपरी चिंचवाड़, वाईसीएम में ही उनका इलाज किया गया और डॉक्टर ने 24 घंटे के अंदर उसे सर्टिफिकेट दे दिया. फिर भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती. कैसी सड़ी-गली व्यवस्था है.

Related posts

तीसरी बार जीत के बाद पीएम मोदी का पहला कश्मीर दौरा, श्रीनगर की करेंगे यात्रा

Uttarakhand Loksabha

‘ध्यान लगाने से ज्ञान नहीं आता..’, गांधी पर पीएम मोदी के बयान को खरगे ने बताया आश्चर्यजनक

Uttarakhand Loksabha

अक्षय तृतीया के अवसर पर विधि-विधान के साथ खुले श्री गंगोत्री धाम के कपाट

Uttarakhand Loksabha