17.4 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
उत्तराखण्डदेशराज्य

एयर स्ट्राइक के बाद हल्द्वानी में जगह-जगह लगे भारत माता की जय के जयकारे वह पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

हल्द्वानी: पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस साहसिक कार्रवाई में कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है, जिससे देशवासियों में गर्व और उत्साह का माहौल बना हुआ है। भारतीय सेना के इस अदम्य साहस की सराहना के लिए देशभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं हल्द्वानी में भी अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने सेना के हौसले को सलाम करते हुए देश के प्रति अपनी एकजुटता और समर्थन जाहिर किया। बनभूलपुरा के ताज चौराहे पर अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब के नेतृत्व में एकत्रित होकर समुदाय के लोगों ने तिरंगा लहराया और वही विशाल शर्मा नेतृत्व में भी कालाढूंगी चौराहे पर सामाजिक संगठन के लोगों ने भारतीय सेना ज़िंदाबाद” के नारे लगाए। इस दौरान मिठाइयों का वितरण कर लोगों ने खुशी साझा की इस अवसर पर मजहर नईम नवाब ने कहा, “पाकिस्तानी आतंकियों ने जिस तरह पहलगाम में निर्दोष लोगों की जान ली और उनके परिवारों को उजाड़ा, वह बेहद निंदनीय था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारतीय सेना ने उन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। पूरा देश सेना के साथ खड़ा है।”उन्होंने कहा कि सेना की ये कार्रवाई न केवल आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश है, बल्कि देश की एकता और अखंडता को और भी मजबूत करने वाली है

Related posts

भारत में EVM एक ब्लैक बॉक्स… राहुल गांधी ने चुनावी प्रक्रिया पर क्यों उठाए सवाल?

Uttarakhand Loksabha

UTTARAKHAND NEWSBig Breaking: उत्तरकाशी:उत्तराखंड में भीषण हादसा, दीवार ढहने से एक ही परिवार के 4 सदस्यों की दर्दनाक मौत

Uttarakhand Loksabha

बालिका इंटर कॉलेज नरेंद्र नगर में धूमधाम से आयोजित हुआ प्रवेशोत्सव

Uttarakhand Loksabha

Leave a Comment