11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
राजस्थान

गोंडा के बाद अलवर में बेपटरी हुई मालगाड़ी, कई ट्रेनें रद्द; स्टेशन पर भटकते रहे यात्री

राजस्थान में अलवर से रेवाड़ी रूट पर एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. गनीमत रही कि इस घटना में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है. यह मालगाड़ी अलवर मथुरा ट्रैक पर बने अलवर गुड्स स्टेशन से रवाना हुई थी. इस घटना के बाद जयपुर मथुरा और जयपुर रेवाड़ी रूट की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, वहीं कुछ ट्रेनों को रीशिड्यूल किया गया है. यह घटना शनिवार-रविवार की रात करीब ढाई बजे की है. सूचना मिलने पर जयपुर से पहुंची टीम ने ट्रैक को नार्मल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक अलवर शहर में मथुरा ट्रैक पर बने अलवर गुड्स स्टेशन से शनिवार की देर रात करीब ढाई बजे एक मालगाड़ी रेवाड़ी जाने के लिए निकली. यह गाड़ी थोड़ी चली थी कि इसके तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. इसकी वजह से मथुरा अलवर ट्रैक बाधित हो गया और जयपुर से अलवर के रास्ते मथुरा जाने वाली सभी गाड़ियों को या तो रद्द कर दिया गया, या फिर उन्हें दूसरे रूट से चलाया गया. रेलवे ने घटना की सूचना मिलते ही मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

राहत एवं बचाव कार्य शुरू

इसी के साथ अलवर मथुरा ट्रैक को दुरुस्त करने और रेल यातायात सुचारु करने के लिए बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक आज डीग जिले के गोवर्धन जी में गुरु पूर्णिमा पर भव्य मेले का आयोजन होता है. इस मेले में शामिल होने के बाद सुबह चार बजे से ही अलवर रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे थे, लेकिन ट्रैक बाधित होने की वजह से रेल यातायात ठप हो गया था. वही मेला स्पेशल ट्रेन सहित कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था.

मथुरा ट्रैक पर हुआ हादसा

ऐसे में ये सभी यात्री ट्रेन के इंतजार में इधर से उधर भटकते रहे.जयपुर रेलवे के एडीआरएम मनीष गोयल ने बताया कि अलवर गुड्स स्टेशन से रेवाड़ी जाने वाली मालगाड़ी के साथ यह हादसा मथुरा ट्रैक पर ही हो गया था. इस ट्रेन को रेवाड़ी जाना था और अलवर स्टेशन पर रिसीव करना था, लेकिन उससे पहले ही यह ट्रेन पटरी से उतर गई. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही तकनीकी अधिकारियों और कर्मचारियों ने ट्रैक को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है.

Related posts

हैवान पिता ने बेटी को बनाया हवस का शिकार, मां ने लट्ठ मारकर चंगुल से छुड़ाया

Uttarakhand Loksabha

जोधपुर: पथराव, आगजनी…चप्पे-चप्पे पर पुलिस, धारा 144 लागू, सूरसागर हिंसा की कहानी

Uttarakhand Loksabha

राजस्थान में 5 सीटों पर उपचुनाव, ट्रेंड से कांग्रेस गदगद, भजनलाल की टेंशन बरकरार

Uttarakhand Loksabha