19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
दिल्ली/NCR

आतिशी के अनशन पर बैठने के बाद हरियाणा ने दिल्ली का पानी और कम किया… AAP का बड़ा आरोप

दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर जल मंत्री आतिशी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हैं. उनके अनशन का आज तीसरा दिन है. तीसरे दिन आतिशी ने वीडियो संदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि मैं इस अनशन पर इसीलिए बैठी हूं क्योंकि दिल्ली में पानी का बहुत संकट है. दिल्ली में अपना पानी नहीं है. दिल्ली का सारा पानी पड़ोसी राज्यों से आता है. दिल्ली को पानी मिलने तक अनशन जारी रहेगा.

आतिशी ने कहा कि दिल्ली में कुल पानी 1005 MGD है, जिसमें से 613 MGD (मिलियन गैलन प्रति दिन) हरियाणा से आता है लेकिन पिछले 3 हफ्ते से हरियाणा ने अपना पानी कम कर दिया है. वो दिल्ली को पानी नहीं दे रहे हैं. हरियाणा सरकार कहती है कि हमारे पास पानी नहीं है लेकिन कल कुछ लोग हथिनी कुंड बैराज गए और दिखाया कि हथिनी कुंड बैराज में पानी है.

लगातार झूठ बोल रही हरियाणा की बीजेपी सरकार

आतिशी ने कहा कि जिस गेट से दिल्ली के लिए पानी छोड़ा जाता है वो बंद कर दिया गया है और वहां से पानी नहीं छोड़ा जा रहा है. इस बार दिल्ली में तापमान 50 डिग्री के ऊपर चला गया. यह बेहद ही चिंताजनक बात है. इस गर्मी में लोगों की पानी की खपत बढ़ती है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार लगातार कम पानी भेज रही है और इसे लेकर सरेआम झूठ बोल रही है.

हरियाणा ने 3 दिनों में 85000 लोगों का पानी बंद किया

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार लगातार झूठ बोल रही है, वे पानी कम कर रहे हैं. आतिशी के अनशन पर बैठने के बाद हरियाणा ने कम से कम 17 एमजीडी (मिलियन गैलन प्रति दिन) और पानी कम कर दिया. अब हरियाणा 117 एमजीडी कम पानी दे रहा है. हरियाणा ने पिछले 3 दिनों में 85,000 लोगों का पानी बंद कर दिया है.

Related posts

मेट्रो के नहीं खुले दरवाजे, घंटों तक फंसे रहे यात्री… और फिर?

Uttarakhand Loksabha

ऐसा कलयुगी पिता…21 दिन की जुड़वा बच्चियों को दूध के लिए तरसाया, मौत हुई तो ‘चोरी छिपके’ दफनाया

Uttarakhand Loksabha

दिल्ली कोचिंग हादसा: ट्रक का दबाव और टूट गया गेट… IAS कोचिंग सेंटर में ऐसे घुसा पानी, 3 की ले गया जान

Uttarakhand Loksabha