17.4 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
उत्तराखण्डराज्य

अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत, परिजनों का अस्पताल में हंगामा 

उधम सिंह नगर के रुद्रपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आवास विकास स्थित निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया और अस्पताल के बाहर मृतका के शव को लेकर धरना दिया। परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है।

 

उत्तरप्रदेश के बिलासपुर की रहने वाली 28 वर्षीय सुमन के सिर दर्द होने के कारण उसे 31 मार्च को रुद्रपुर के आवास विकास स्थित द न्यूरो सेंटर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां आज सुमन की मौत हो गई।परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने इलाज के नाम पर लाखों रुपए लिए। इतना ही नहीं जब महिला की मौत हो गई तो भी अस्पताल प्रबंधन ने मौत की जानकारी परिजनों को नहीं दी बल्कि इलाज के नाम पर 70 हजार रुपए ले लिए। परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। घटना के बाद महिला के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।इस दौरान परिजनों ने डॉक्टर को गिरफ्तार करने की मांग की और मृतका के शव को स्टेचर पर रखकर सड़क भी जाम की, जिसपर पुलिस ने समझा बुझा कर जाम खुलवाया। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा विधायक शिव अरोरा और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गया और काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जा सकी। विधायक शिव अरोरा ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किए जाने की बात कही है।

Related posts

यमुनोत्री पैदल मार्ग पर रेस्क्यू, डीएम विधायक मौके पर मौजूद

Uttarakhand Loksabha

विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले शासन प्रशासन चार धाम यात्रा को सफल बनाने की तैयारी में जुटा

Uttarakhand Loksabha

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने राजभवन में विद्यालयी शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रवेशोत्सव-2025 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया

Uttarakhand Loksabha

Leave a Comment