Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
स्वास्थ्य मंत्री मस्त, जनता त्रस्त” – अस्पतालों की बदहाली पर जन संघर्ष मोर्चा का फूटा गुस्सा “उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार!

‘काली कमाई में से 25 लाख दो, वरना…’, इंजीनियर के पास आया धमकी भरा फोन

68

बिहार के किशनगंज से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक को व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से एक मैसेज आया. आरोपियों ने मैसेज करके लाखों रुपये मांगे साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. युवक मैसेज देखते ही काफी घबरा गया. उसने इसकी सूचना डीएम को दी. डीएम ने उसे थाने में केस दर्ज कराने को कहा. साथ ही उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए एसपी को इसकी सूचना दी.

युवक का नाम गौरव कुमार है. वह किशनगंज ग्रामीण कार्य विभाग वन का एक्सक्यूटिव इंजीनियर है. गुरुवार दोपहर 12:43 बजे उसके सरकारी नंबर के व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया. उसमें 25 लाख रुपयों की मांग की गई और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. उसने डीएम तुषार सिंगला से मुलाकात की और घटना की पूरी जानकारी दी. साथ ही थाने में लिखित आवेदन भी दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्या है पूरा मामला?

गौरव पूर्णिया में विभाग की एक बैठक में पहुंचा ही था, तभी उसे एक अननोन नंबर से मैसेज आया. उसमें लिखा था कि इंजीनियर तुम अपनी काली कमाई से 25 लाख रुपए दे दो नहीं तो तुमको जान से मार दिया जाएगा. मैसेज पढ़ते ही गौरव काफी डर गया. वह हड़बड़ी में पूर्णिया से किसी तरह किशनगंज अपने ऑफिस पहुंचा.

कार्रवाई की मांग

गौरव ने बताया कि वह इसी साल की 15 फरवरी को किशनगंज में एक्सक्यूटिव इंजीनियर के पद पर आया था. साथ ही गौरव ने कहा कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और उसने सदर थाने में लिखित आवेदन देकर मैसेज भेजने वाले पर कार्रवाई की मांग की है.

वहीं एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि एक्सक्यूटिव इंजीनियर ने थाने में आवेदन दिया है. एफआईआर भी दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.