Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
स्वास्थ्य मंत्री मस्त, जनता त्रस्त” – अस्पतालों की बदहाली पर जन संघर्ष मोर्चा का फूटा गुस्सा “उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार!

7 नहीं, 1 ही बार सांप काटा…लेकिन विकास भी नहीं बोल रहा ‘झूठ’, क्या है पीछे की कहानी?

51

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक युवक को 7 बार सांप द्वारा काटे जाने का मामला सामने आया था. लेकिन अब इसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जांच में पता चला कि युवक को सांप ने सिर्फ एक ही बार काटा था. लेकिन एक बीमारी के चलते युवक 7 बार यही सोचता रहा कि उसे बार-बार सांप डस रहा है. वो इसके लिए अस्पताल भी जाता रहा. डॉक्टर भी इसका इलाज करते रहे. जब स्वास्थ्य विभाग ने जिलाधिकारी को इस मामले से संबंधित रिपोर्ट सौंपी तो सभी हैरान रह गए. पता चला कि युवक को स्नेक फोबिया है.

जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया था. रिपोर्ट में प्राइवेट हॉस्पिटल के इलाज पर संदेह जताया गया है. फतेहपुर के सौरा गांव निवासी विकास दुबे ने दावा किया था कि उसे 40 दिनों में सात बार सांप ने काटा है. इस घटनाक्रम ने न केवल स्थानीय लोगों को चौंका दिया, बल्कि वैज्ञानिकों और डॉक्टरों के बीच भी यह केस चर्चा का विषय बन गया.

विकास ने दावा किया कि पहली बार जब सांप ने उसे काटा, तब वह अपने खेत में काम कर रहा था. इसे सामान्य घटना मानकर इलाज किया गया. लेकिन इसके बाद हर हफ्ते उसे सांप काटता रहा. इलाज के लिए वो बार-बार फतेहपुर के एक निजी अस्पताल में जाता था. वहां उसे एंटी-वेनम इंजेक्शन दिया जाता. साथ ही उसकी गंभीर देखभाल की जाती. विकास दावा करता था कि उसे एक ही फन वाले सांप ने कई बार काटा है. विकास ने ये भी कहा कि सांप उसके सपने में भी आया था. सपने में सांप ने कहा- मैं तुम्हें 9 बार काटूंगा. 8 बार तुम बच जाओगे. लेकिन 9वीं बार मैं तुम्हें साथ लेकर जाऊंगा.

डॉक्टरों की भी गलती

इस घटना की फिर प्रशासन ने जांच की. रिपोर्ट सामने आई तो सभी हैरान रह गए. स्नेक फोबिया के कारण विकास को लग रहा था कि उसे सांप बार-बार डस रहा है. जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि कहीं न कहीं उन डॉक्टरों की भी गलती है जिन्होंने बार-बार विकास का इलाज किया. विकास को अगर पहले ही कह दिया गया होता कि उसे सांप ने नहीं डसा है तो शायद वो इतने दिन तक डर में नहीं रहता. फोबिया तर्कहीन डर को कहते हैं. किसी चीज से बहुत ज्यादा डर जाने के बाद फोबिया हो जाता है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.