15.2 C
Dehradun, IN
January 14, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
उत्तरप्रदेश

15 साल के इश्क का अंत! पेड़ पर बॉयफ्रेंड तो खेत में गर्लफ्रेंड की लाश, मौत से पहले मिटा गए ‘लव हिस्ट्री’

उत्तर प्रदेश के कानपुर में चम्पतपुर गांव है. यहां एक युवक और युवती का शव बरामद हुआ है. युवक का शव पेड़ से लटका मिला, वहीं युवती की लाश एक खेत से बरामद हुई. मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. दोनों के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटना कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र की है. यहां मंगलवार को कडरी चम्पतपुर गांव के बाहर श्मशान घाट के पास दो शव बरामद हुए. शवों की पहचान सीमा दिवाकर और सोनू यादव के रूप में की गई. गांववालों ने बताया कि सीमा और सोनू के बीच कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

कहां मिला शव?

युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ था और युवती का शव पेड़ से लगभग 50 मीटर की दूरी पर एक खेत में पड़ा हुआ मिला. युवती के शव को जानवरों ने बुरी तरह से नोचा हुआ था. हालांकि जांच के बाद फोरेंसिक टीम ने अनुमान लगाया है कि दोनों की मौत करीब 24 घंटे के पहले हुई है. युवती का शव नीला पड़ चुका था. आशंका जताई जा रही है कि युवती ने शायद जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था. गांववालों ने बताया कि घरवालों को पहले से दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में सूचना थी.

परिवारों ने लगाए आरोप

वहीं, इस घटना के बाद दोनों के घरवाले एक-दूसरे पर आरोप लगाकर हंगामा करने लगे. आरोप लगाया कि उनकी हत्या की गई है. दोनों के परिजन थाने पहुंचे . थाने में भी दोनों पक्षों ने जमकर विवाद किया. हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

कॉल हिस्ट्री थी डिलीट

पुलिस की छानबीन के दौरान पता चला कि युवती ने रविवार की शाम सोनू से काफी लंबी बात की थी. हालांकि, बात करने के बाद उसने अपने फोन की कॉल हिस्ट्री डिलीट कर दी. वहीं युवती के पिता ने बताया कि रविवार की शाम, सीमा ने अपना मोबाइल उन्हें सौप दिया था. उसके बाद वह शौच के बहाने बाहर निकली और वापस नहीं लौटी. ऐसे में घरवालों ने युवती को ढूंढा लेकिन वह नहीं मिली. गांव वालों के मुताबिक सोनू और सीमा के बीच करीब 15 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिससे दोनों के परिवार नाराज थे.

लड़की के घरवालों ने बताया कि सीमा के मोबाइल से इंस्टाग्राम पर एक नंबर मिला. यह नंबर सोनू का था. तीन दिन पहले सोनू ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक स्टोरी भी डाली थी. उस इंस्टा अकाउंट को फिर से चेक किया गया तो सारी स्टोरी डिलीट थी.

शादी के बाद भी चला प्रेम प्रसंग

2012 में सीमा के परिजन ने उसकी शादी किसी और से करा दी थी और एक महीने पहले युवती मायके आई थी. युवती के परिजन ने बताया कि कई साल पहले उन्होंने सोनू के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद वह 9 महीनों तक जेल में बंद भी रहा था. दोनों परिवारों के आपसी समझोता करने के बाद भी थाने में केस चलता रहा. हालांकि, उसके बाद भी सोनू और सीमा का प्रेम प्रसंग चलता रहा.

Related posts

आगरा: पहले खाई दाल बाटी फिर तोड़ी तिजोरी, करोबारी के घर से चोरों ने उड़ाया लाखों का माल

Uttarakhand Loksabha

आगजनी-पथराव और एक घंटे तक गरजी बंदूकें…प्लॉट पर कब्जे को लेकर बवाल, बरेली हिंसा की पूरी कहानी

Uttarakhand Loksabha

UP में नहीं रुक रहा कांवड़ियों का बवाल, अब मेरठ में कार में की तोड़फोड़; कई लोग घायल

Uttarakhand Loksabha