Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
विधानसभा सचिवालय चलाने में नाकाम विधानसभाध्यक्ष दें इस्तीफा: जनसंघर्ष मोर्चा 5-7 माह में ही पैसा पानी में बह गया: जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून नगर निगम के अंतर्गत केदारपुरम में योगा पार्क एवं अन्य विकास... बड़ी खबर : केदारनाथ जाने के लिए बेकाबू हुई भीड़, सोनप्रयाग में बैरियर तोड़ा, पुलिस ने लाठियां फटकार क... सभी संबंधित हितधारकों से विचार–विमर्श कर समिति प्रभावी नीति का प्रारूप तैयार कर शासन को अनुशंसा करेग... SDRF, ITBP और स्वास्थ्य टीमों का हौसला बढ़ाया, आज 300 से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण आपदा की घड़ी में 2 दिन से ग्राउंड जीरो पर धामी हर्षिल, धराली रेस्क्यू कार्यों का स्थलीय निरीक्षण/जायजा लेने के लिए उत्तरकाशी पहुंचे डीजीपी उत्तराखण... उत्तरकाशी में सीएम धामी ने रेसक्यू कर लाए गए लोगों से मुलाकात कर हाल चाल जाना जलगांव (महाराष्ट्र) निवासी अनामिका मेहरा ने सपरिवार रेस्क्यू किए जाने पर जताया धामी सरकार का आभार

20 छक्के… युवराज सिंह से मिला था ‘लाइसेंस टू KILL’, पाकिस्तान को हराने के बाद पठान भाइयों ने खोला बड़ा राज

68

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में क्रिस गेल, शाहिद अफरीदी जैसे एक से बढ़कर एक सूरमा खिलाड़ी खेल रहे थे. ये वो खिलाड़ी हैं जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दर्ज हैं. खुद इंडिया चैंपियंस के कप्तान युवराज सिंह भी सिक्सर किंग कहलाते हैं. लेकिन, WCL में पठान भाइयों के तेवर के आगे इन सबका रंग और मिजाज फीका पड़ गया. यूसुफ पठान हों या इरफान पठान दोनों ने छक्के मार-मारकर गर्दा मचा दिया. WCL फाइनल जीतने के बाद जब पठान भाइयों से उनके इस आक्रामक रवैये के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसके पीछे की वजह अपने कप्तान युवराज सिंह को बताया.

युवराज ने दे रखा था मारने का लाइसेंस

इरफान पठान ने कहा कि हमें खुली छूट थी. हम दोनों भाइयों को ग्राउंड पर जाकर मारने का लाइसेंस मिला था. और, हमने वही किया. अपने कप्तान की बात को माना और जारी रखा बल्ला घुमाना. इरफान पठान ने आगे बताया कि युवराज सिंह ने हम दोनों भाइयों को ये साफ कह रखा था कि उन्हें हमारी गेंदबाजी से मतलब नहीं. उन्हें हमारे बल्ले से निकलने वाले छक्कों से मतलब है. वो हमसे सिक्स पर सिक्स चाहते हैं.

यूसुफ से कम नहीं इरफान, दोनों भाइयों ने मचाया एक सा कोहराम

पठान ब्रदर्स ने कप्तान युवराज सिंह की बात रखते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में कुल 20 छक्के जड़े. दोनों भाइयों में छक्के लगाने की जबरदस्त होड़ दिखी, जिसमें कोई किसी से कम नहीं दिखा. जितने छक्के WCL 2024 में यूसुफ पठान ने मारे, उतने ही छक्के इरफान पठान के बल्ले से भी निकलते दिखे. मतलब दोनों भाइयों ने 10-10 छक्के टूर्नामेंट में लगाए.

इरफान थे छक्कों की रेस में आगे. यूसुफ ने ऐसे पकड़ा

हालांकि, WCL फाइनल से पहले तक छक्के लगाने की इस रेस में इरफान पठान बड़े भाई यूसुफ से आगे चल रहे थे. लेकिन, पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में अपनी आतिशी पारी के दौरान 3 छक्के जमाकर यूसुफ ने इरफान की बराबरी कर ली.

पठान ब्रदर्स, इंडिया चैंपियंस की ओर से WCL 2024 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में हैं. 10-10 छक्कों के दम पर दोनों भाइयों ने अपना नाम इंडिया चैंपियंस की ओर से सर्वााधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी लिखा रखा है. यूसुफ पठान ने 7 पारियों में 221 रन 157.85 की स्ट्राइक रेट से जड़े हैं. तो वहीं इरफान पठान ने 7 पारियों में 154 रन 167.39 की स्ट्राइक रेट से जड़े हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.