Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
स्वास्थ्य मंत्री मस्त, जनता त्रस्त” – अस्पतालों की बदहाली पर जन संघर्ष मोर्चा का फूटा गुस्सा “उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार!

मैंने सर्कस ज्वाइन कर लिया था…विद्युत जामवाल को क्रैक के FLOP होने से हुआ करोड़ों का नुकसान

41

विद्युत जामवाल की पिछली फिल्म ‘क्रैक: जीतेगा तो जियेगा’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी. फिल्म में विद्युत ज़ोरदार एक्शन करते नज़र आए, लेकिन उनकी उम्मीदों के मुताबिक फिल्म कारोबार करने में नाकाम रही. विद्युत फिल्म में हीरो ही नहीं बल्कि इसके प्रोड्यूसर भी थे. ऐसे में इसके फ्लॉप होने से उन्हें करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. हालांकि उन्होंने अपने नुकसान की भरपाई महज़ तीन महीने में ही कर ली.

जूम को दिए एक इंटरव्यू में विद्युत ने फिल्म के फ्लॉप होने और उससे हुए नुकसान की भरपाई करने के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “कुछ वक्त पहले क्रैक थिएटर्स में रिलीज़ हुई और फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक बिज़नेस नहीं किया. पहली बार इस फिल्म से मैं प्रोड्यूसर भी बना था, मैंने इसमें काफी पैसा गंवा दिया. मेरे लिए ये सबसे ज़रूरी था कि मैं इन सब से कैसे डील करता हूं.”

किसी की सलाह नहीं सुनी

उन्होंने कहा, “जब आप पैसा गंवाते हैं तो आपके दोस्त जो आपकी परवाह करते हैं और वो लोग जो पहले कभी पैसा गंवा चुके हैं वो आपको कई तरह की सलाह देने लगते हैं. इसलिए मेरे लिए ये ज़रूरी थी कि मैं ऐसी सलाह से डिस्कनेक्ट हो जाऊं.”

विद्युत ने बताया, “क्रैक की रिलीज़ के बाद मैं एक फ्रेंच सर्कस में शामिल हो गया था जो कि मेरे एक दोस्त का था. और उन लोगों के साथ मैंने वहां 14 दिन गुज़ारे. मैं घर वापस आया और बैठा और कहा कि ठीक है, मैंने कई करोड़ रुपये गंवा दिए हैं और मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी ये पैसे गंवा सकता हूं, तो अब क्या करूं? और फिर तीन महीने में, मैंने अपना कर्ज़ उतार दिया, ये एक चमत्कार है.

क्रैक का निर्देशन आदित्य दत्त ने किया था. फिल्म में अर्जुन रामपाल, एमी जैक्सन और नोरा फतेही जैसे कलाकार नज़र आए थे. फिल्म इसी सील 23 फरवरी को रिलीज़ हुई थी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.