19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
राज्य

होटल में बाइक लेकर घुसा युवक, मालिक को सरिये से पीटा; घटना CCTV में कैद

राजस्थान के पाली में एक होटल में कुछ बदमाशों ने घुसकर होटल मालिक की सरिये से पिटाई कर दी. साथ ही बचाने आए लोगों के साथ भी बदसलूकी की. यह पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल पीड़ित ने मामले में पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और शिकायत दर्ज करा दी.वहीं, जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मामले में आगे की जांच कर रही है.

घटना पाली जिले के बाली तहसील के रानी गांव के रसराज होटल की है. पुलिस के मुताबिक, 3 से 4 आरोपी रसराज होटल के अंदर घुस गए. इस दौरान उन्होंने होटल के मालिक की सरियों से पिटाई कर दी. साथ ही मामले को शांत कराने आए लोगों के साथ भी धक्का-मुक्की की गई. घटना में होटल का मालिक बुरी तरह जख्मी हो गया है. होटल मालिक का नाम ताराचंद है.

होटल में की तोड़फोड़

रसराज होटल के मालिक ताराचंद पर सरिये से वार करने के बाद मुख्य आरोपी होटल में बाइक लेकर घुस गया. आरोपी ने अपनी बाइक वहां मौजूद टेबल और कुर्सियों पर चढ़ा दी और तोड़फोड़ की.इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. लेकिन यह पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

क्या बताया पीड़ित ने?

इस मामले में पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. होटल मालिक के मुताबिक,आरोपी किसी राजनीतिक पार्टी के नेता का छोटा भाई है, जो कि बदमाश प्रवृ्त्ति का है. वह आए दिन झगड़ा करता रहता है. वह अपने कुछ दोस्तों के साथ होटल नें आकर बहस करने लगा और उनके साथ मारपीट भी की. साथ ही होटल में तोड़फोड़ की. वहीं, जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है.

Related posts

अंकिता भंडारी को न्याय दिलाया पुष्कर सिंह धामी सरकार ने!

Uttarakhand Loksabha

मुख्यमंत्री धामी ने कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

Uttarakhand Loksabha

“धाकड़ CM की पहल: युवा बन रहे हैं सफल व्यवसायी और उद्यमी”

Uttarakhand Loksabha