19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
उत्तरप्रदेश

सबसे नाता-सबसे प्यार… मां मेनका के लिए सुल्तानपुर में प्रचार करेंगे वरुण गांधी

उत्तर प्रदेश की पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी गुरुवार को पहली बार अपनी मां के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. उनकी मां मेनका गांधी सुल्तानपुर से चुनाव लड़ रही हैं. वे वहां से बीजेपी की सांसद भी हैं. बीजेपी ने इस बार वरुण गांधी के बदले पीलीभीत से जितिन प्रसाद को टिकट दे दिया. जितिन अभी यूपी सरकार में मंत्री हैं. टिकट कटने के बाद से वरुण गांधी अब तक बीजेपी के किसी भी कार्यक्रम में नजर नहीं आए हैं.

पीलीभीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी सभा से भी वे दूर रहे हैं. पहले ये कहा गया था कि वे अपनी मां के नामांकन में रहेंगे, लेकिन जब मेनका गांधी ने सुल्तानपुर से पर्चा भरा तब भी वे गायब रहे. वरुण गांधी पर कई मुद्दों पर बीजेपी के खिलाफ बयान देने का आरोप रहा है. किसान आंदोलन, महंगाई, पेपर लीक से लेकर बेरोजगारी तक के मुद्दे पर वे बीजेपी की डबल इंजन सरकार पर सवाल उठा चुके हैं.

वरुण गांधी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी करेंगे बातचीत

सुल्तानपुर में कल चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. वरुण गांधी कल अपनी मां के लिए 11 नुक्कड़ सभाएं करेंगे. उन्होंने मेनका गांधी के लिए एक नारा भी दिया है, ‘सबसे नाता-सबसे प्यार, मां मेनका- फिर एक बार’. बीजेपी के मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी के अनुसार, वरुण गांधी पांच विधानसभा क्षेत्रों में 11 बैठकों को संबोधित करेंगे. वह बीजेपी ऑफिस में वरिष्ठ नेताओं व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत भी करेंगे.

वरुण गांधी ने 2014 में सुल्तानपुर सीट पर जीत हासिल की थी, लेकिन अगले ही चुनाव 2019 में पीलीभीत से टिकट दिया गया था. यहां से भी उन्होंने जीत का परचम लहराया. वहीं, उनकी मां मेनका गांधी को सुल्तानपुर से टिकट दिया गया. कुछ दिन पहले ही मेनका गांधी ने इस बात से इनकार किया था कि वरुण उनके लिए प्रचार करेंगे. मेनका ने कहा था, ‘उन्होंने मुझसे कहा कि वह आना चाहते हैं, लेकिन मैंने उनसे कहा कि चीजें ठीक हैं और अगर जरूरत पड़ी तो मैं उन्हें बुलाऊंगी.’

मेनका गांधी 14,000 वोटों के अंतर से जीती थीं चुनाव

मेनका गांधी ने 2019 में सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र से लगभग 14,000 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. इस बार बीजेपी और मेनका गांधी का लक्ष्य जीत का अंतर बढ़ाना और सुल्तानपुर पर अपनी पकड़ मजबूत करना है. मेनका गांधी पूरे सुल्तानपुर में आक्रामक तरीके से प्रचार कर रही हैं और रोजाना 20 से अधिक सार्वजनिक कार्यक्रमों को संबोधित कर रही हैं.

Related posts

Barabanki: ‘ये चीनी नहीं जहर है’, कोटेदार ने यूरिया मिलाकर बांटी, कार्ड धारकों ने काटा हंगामा

Uttarakhand Loksabha

यूपी में हार का ठीकरा किसके सिर फूटा,15 पेज की रिपोर्ट क्या दे रही संकेत?

Uttarakhand Loksabha

बेस्ट सिटी रैंकिंग में पिछड़ा प्रयागराज, टॉप 30 से बाहर

Uttarakhand Loksabha