17.4 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
उत्तराखण्डदेशधर्मराज्य

द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर जी के कपाट 21 मई को और तृतीय केदार श्री तुंगनाथ जी के कपाट 2 मई को खुलेंगे

जनपद रुद्रप्रयाग में स्थित पंचकेदारों में प्रतिष्ठित द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर मंदिर के कपाट आगामी यात्रा बुधवार 21मई कर्क लग्न पर सुबह 11 बजकर 30 मिनट बजे शुभ पर विधि- विधान से खुलेंगे।

पंच केदार गद्दस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में राज्यमंत्री / दायित्वधारी चंडीप्रसाद भट्ट एवं बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल सहित मंदिर समिति के आचार्य वेदपाठियों ने पंचाग गणना पश्चात श्री मद्महेश्वर धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की।

वहीं दूसरी ओर विश्व के सबसे ऊँचाई पर विराजमान तृतीय केदार श्री तुंगनाथ के कपाट शुक्रवार 2 मई को मिथुन लग्न शुभ मुहूर्त 10 बजकर 15 मिनट पर खुलेंगे। श्री तुंगनाथ जी के शीतकालीन प्रवास श्री मर्करेटेश्वर मंदिर मक्कूमठ में आयोजित कार्यक्रम में आचार्य पुजारी विजय भारत मैठाणी ने कपाट खुलने की तिथि घोषित की।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने श्री मद्महेश्वर मंदिर एव़ श्री तुंगनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि निश्चित होने पर सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी है तथा कपाट खुलने की तिथि की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मद्महेश्वर जी की चल विग्रह डोली रविवार 18 मई को श्री ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में विराजमान होगी।
19 मई को प्रथम पड़ाव राकेश्वरी मंदिर रांसी प्रवास पहुंचेगी। 20 मई द्वितीय पड़ाव गौंडार प्रवास करेगी तथा 21 मई सुबह को श्री मद्महेश्वर मंदिर पहुंचेगी। बुधवार 21 मई को कर्क लग्न में पूर्वाह्न 11.30 बजे द्वितीय केदार मद्महेश्वर जी के कपाट खुलेंगे।

 

तो वहीँ श्री तुंगनाथ जी की चल विग्रह डोली बुधवार 30 अप्रैल को श्री मर्करेटेश्वर मंदिर मक्कूमठ से मक्कूमठ के निकट भूतनाथ मंदिर में आयेगी। इस दिन 30 अप्रैल को भूतनाथ मंदिर में प्रवास रहेगा।बृहस्पतिवार 1 मई को तुंगनाथ जी की चल विग्रह डोली भूतनाथ मंदिर से चोपता रात्रि विश्राम को पहुंचेगी।
शुक्रवार 2 मई सुबह भगवान तुंगनाथ जी की चल विग्रह डोली चोपता से श्री तुंगनाथ पहुंचेगी तथा 2 मई को पूर्वाह्न 10.15 सवा दस बजे श्री तुंगनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खुलेंगे।

Related posts

10% आरक्षण, पुलिस भर्ती में छूट… 6 राज्यों में अग्निवीरों की बदलेगी तकदीर

Uttarakhand Loksabha

JDS एमएलसी और प्रज्वल रेवन्ना के भाई सूरज अरेस्ट, इस मामले में हुई है कार्रवाई

Uttarakhand Loksabha

‘हिंदू धर्म’ की रक्षा के लिए… CM नायडू ने वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन के बाद क्या कहा?

Uttarakhand Loksabha

Leave a Comment