Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
स्वास्थ्य मंत्री मस्त, जनता त्रस्त” – अस्पतालों की बदहाली पर जन संघर्ष मोर्चा का फूटा गुस्सा “उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार!

हैलीकॉप्टर दुर्घटना में आर्यन एवियेशन प्रा.लि. के प्रबन्धक एवं एकांटेबल मैनेजर के विरुद्ध हुआ नामजद मुकदमा दर्ज

0 20

जनपद रूद्रप्रयाग की केदारघाटी में बीते रोज 15 जून की सुबह आर्यन एवियेशन प्रा.लि. का हैलीकॉप्टर केदारनाथ से यात्रियों को लेकर गुप्तकाशी आते वक्त दुर्घटनाग्रस्त (क्रैश) हो गया था। इस दुःखद घटना में हैलीकॉप्टर के पायलेट सहित कुल 07 व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गयी थी।

बतातें चलें कि हैली दुर्घटना के कारणों के लिए बेशक खराब मौसम को जिम्मेदार माना जा रहा हो, परन्तु इस दुर्घटना घटित होने का दूसरा कारण हैली संचालनों हेतु डी.जी.सी.ए. एवं यूकाडा के स्तर से जारी एसओपी(SOP) व दिशा-निर्देशों का सही तरीको से पालन नहीं करना भी था।

वहीँ राजस्व उपनिरीक्षक फाटा द्वारा कोतवाली सोनप्रयाग को दी गयी तहरीर के तहत रविवार 15 जून 2025 को लगभग सुबह 05.30 बजे आर्यन एवियेशन प्रा.लि०त्र. का हैलीकॉप्टर स्थान गौरीकुण्ड से ऊपर गौरीमाई खर्क (जंगल) में दुर्घटनाग्रस्त हुआ जिसमें पायलट सहित 07 यात्रियों की मृत्यु हुई है।

आपको यह भी बता दें कि आर्यन एवियेशन प्रा.लि. को 15 जून 2025 को हैली संचालन हेतु सुबह 06.00 बजे से 07.00 बजे तक प्रथम स्लॉट आवंटित हुआ था,जबकि हैली दुर्घटना सुबह लगभग 05.30 बजे हुई है। यानि साफ है कि डी.जी.सी.ए. एवं यूकाडा ‌द्वारा जारी एसओपी के अनुसार प्रत्येक हैली ऑपरेटर द्वारा एस.ओ.पी. के पालन के लिये एक व्यक्ति की तैनाती की जायेगी तथा जो फ्लाईंग स्लॉट आवंटित किये गये है उनका कड़ाई से अनुपालन किया जायेगा। जो बेस मैनेजर द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा। डी.जी.सी.ए. एवं यूकाडा ‌द्वारा जारी एसओपी के अनुसार टेक ऑफ से पूर्व मौसम की स्थित को चैक किया जाना आवश्यक है।

जबकि बीते रोज प्रातः काल से ही बादल एवं धुंध छायी हुयी थी जिसके बावजूद हैलीकॉप्टर का संचालन किया गया तथा एसओपी की अनदेखी की गयी।

जबकि आर्यन एवेशन प्रा.लि. एवं इसके मैनेजर विकास तोमर तथा एकाउंटेबल मैनेजर कौशल पाठक यह भलीभांति जानते थे कि एस.ओ.पी. की अनदेखी करने से यात्रीयों की जान-माल की क्षति हो सकती है।

इस दर्दनाक दुर्घटना से स्पष्ट है कि आर्यन एवेयशन प्रा.लि. एवं इसके मैनेजर विकास तोमर तथा एकाउंटेबल मैनेजर कौशिक पाठक द्वारा डी.जी.सी.ए. एवं यूकाडा ‌द्वारा जारी एसओपी का पालन नहीं किया गया एवं अपने दायित्यों को प्रति घोर लापरवाही बरती गयी जिससे उपरोक्त दुर्घटना घटित हुई। दुर्घटना में 07 लोगों की मृत्यु के लिए मैनेजर विकास तोमर तथा एकाउंटेबल मैनेजर कौशिक पाठक जिम्मेदार हैं।

इधर उक्त शिकायत के आधार पर कोतवाली सोनप्रयाग पर मु.अ.सं. 28/2025 धारा 105 भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं धारा 10 वायुयान अधिनियम 1934 बनाम विकास तोमर व कौशिक पाठक का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.