श्री केदारनाथ धाम की आगामी यात्रा को लेकर रुद्रप्रयाग पुलिस भी अपनी तैयारियों को लेकर हरकत में आने लगी है। पुलिस अधीक्षक,रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे ने पुलिस कार्यालय सभागार में श्री केदारनाथ धाम यात्रा की तैयारियों के सम्बन्ध में जनपद के सभी पुलिस उपाधीक्षकों,थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों के बैठक करते हुए यात्रा को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने सबसे पहले जनपद में उपलब्ध पुलिस बल की समीक्षा की, साथ ही यात्रा काल मे अतिरिक्त पुलिस बलों की मांग की भी समीक्षा की।
*पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बीते वर्षों में यात्रा ड्यूटी में तैनात रहे अधिकारियों व कार्मिकों के अनुभवों के आधार पर आगामी यात्रा के दौरान हैलीकॉप्टर टिकटों के नाम पर होने वाली ठगी को रोकने के लिए कड़ी निगरानी, साथ ही ऑपरेशन मर्यादा, यात्रा के दौरान शराब तस्करी व नशे के कारोबा करने वालों पर कार्यवाही करने, तथा आम जनभावना के दृष्टिगत धाम क्षेत्र में मीट-मांस-मदिरा इत्यादि ले जाने वालों पर प्रभावी कायवाही करने, साथ ही यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने, तथा धामों की पवित्रता को बदनाम करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये।*
बैठक में पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी प्रबोध कुमार घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग विकास पुण्डीर, प्रतिसार निरीक्षक कैलाश चन्द्र शर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी,सहित समस्त थाना,चौकी प्रभारी,मौजूद रहे।