Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
“उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार! #UttarakhandNiveshUtsav Trending No.1 Nationwide

कार की बोनट पर युवक को चढ़ाकर थाने में घुसा, हैरान रह गई पुलिस

68

राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक हेलमेट लगाकर ऑल्टो कार की बोनट पर चढ़ा है. वह गाड़ी रुकवाने की कोशिश भी कर रहा है. जबकि कार चालक उसकी एक नहीं सुन रहा. वह कार लेकर सीधा थाने में घुस जाता है. यह घटना गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाने का है. जहां पुलिस ने आरोपी और पीड़ित दोनों से पूछताछ की. पता चला कि इनके बीच लेनदेन का विवाद था.

इसी विवाद में पीड़ित आरोपी को रोकने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस के पीड़ित ने आरोपी को कुछ पैसे दिए थे, लेकिन आरोपी इन पैसों को वापस नहीं कर रहा था. इसी क्रम में 25 जुलाई की देर रात पीड़ित ने आरोपी को शालीमार गार्डन थाने के पास कार से कहीं जाते हुए देख लिए. उसने तुरंत बाइक से पीछा कर उसे रोका और हिसाब चुकता करने को कहा.

बोनट पर बैठाकर थाने में घुसा युवक

आरोपी ने उसे एक बार फिर टरकाने की कोशिश की. ऐसे में पीड़ित भी उसकी गाड़ी की बोनट पर चढ़ गया. कहा कि अब तो हिसाब चुकता करने के बाद ही वह जा सकता है. इतने में आरोपी भी गुस्से में आ गया और उसने पीड़ित को बोनट रहने के बावजूद गाड़ी चला दी. पीड़ित ने भी गाड़ी रुकवाने की कोशिश की, लेकिन जब आरोपी ने गाड़ी नहीं रोकी तो पीड़ित ने मुक्का मार कर कार का शीशा तोड़ दिया. इसके बावजूद आरोपी ने गाड़ी नहीं रोकी, बल्कि वह गाड़ी तेजी से चलाते हुए शालीमार गार्डन थाने में घुस गया.

तीन दिन बाद पुलिस ने दर्ज किया केस

संयोग से यह घटना जिस समय हुई, ठीक उसी समय किसी राहगीर ने वीडियो रिकार्ड कर लिया और बाद में सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया. यही वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पुलिस ने बताया कि वीडियो पर संज्ञान लेते हुए आरोपी कार चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 के तहत उतावलेपन में गाड़ी चलाने, धारा 125 के तहत दूसरे की जान को खतरे में डालने का मुकदमा दर्ज किया है. अब पुलिस अब कार चालक और बोनट पर बैठे युवक की तलाश कर रही है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.