Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
“उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार! #UttarakhandNiveshUtsav Trending No.1 Nationwide

कार से टक्कर के बाद कांवड़ियों का हंगामा, तोड़े शीशे-पलटी गाड़ी; हफ्ते में पांचवी घटना

67

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर में कावड़ियों के तांडव का एक और मामला सामने आया. गाजियाबाद-मेरठ हाईवे पर कांवड़ियों ने एक कार में जमकर तोड़फोड़ की और फिर कार को पलट दिया. कार चालक पर आरोप था कि उसने एक कांवड़िये को टक्कर मार दी थी जिससे कांवड़ खंडित हो गई थी. कावड़ खंडित होने से आक्रोशित कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ कर सड़क पर जमकर हंगामा किया.

गाजियाबाद-मेरठ हाईवे पर मुरादनगर के पास कांवड़ियों से एक कार के टकराने के बाद गुस्साए कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ कर हाइवे पर जाम लगा दिया. इतना ही नहीं गुस्साए कांवड़ियों ने कार पर चढ़कर गाड़ी के शीशे और बोनट पर जमकर डंडे बरसाए, साथ ही कार में बैठे ड्राइवर को भी बाहर खींच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने कावड़ियों से बात करके पहले उन्हें शांत कराया और बाद में घायल कार ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पिछले पांच दिनों में कांवड़ियों का यह है पांचवा हंगामा है.

कांवड़ियों के दल ने कार पर किया हमला

शनिवार दोपहर कांवड़ियों का एक दल मुरादनगर कस्बे के एक गांव रावली के रास्ते गुजर रहा था, तभी श्री हंस इंटर कॉलेज के सामने एक कार तेजी से रावली सुराणा रोड की तरफ से आई और सड़क पर चलते कांवड़ियों के दल में जा रहे एक कावड़िये से टच हो गई, बस फिर क्या था कांवड़ियों के गुस्से का बम उस कार और कार चालक पर फूट पड़ा. उन्होंने कार चालक को कार से बाहर निकाला और फिर कार में जमकर तोड़फोड़ की और कार चालक को भी बुरी तरह पीट-पीटकर घायल कर दिया.

लोग बनाते रहे हमले का वीडियो

जिस वक्त कांवड़िये गाड़ी चालक से मारपीट और कार में तोड़फोड़ कर रहे थे उसे वक्त सड़क पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जिनके हाथों में मोबाइल था और ज्यादातर लोग इस तोड़फोड़ की वीडियो को बनाने में मशगूल थे. ऐसे में किसी ने भी मारपीट कर रहे कांवड़ियों को रोकने का प्रयास नहीं किया, लोग केवल वीडियो बनाते रहे. पैट्रोलिंग करने वाली पुलिस भी उस दौरान कहीं नजर नहीं आई और जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, तब तक कार चालक मारपीट में बुरी तरह घायल हो चुका था. वहीं उसकी गाड़ी को तोड़कर कांवड़ियों ने चकनाचूर कर दिया था.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.