11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

भोपाल में भारी बारिश से बिगड़े हालात, उखड़ी सड़कें, कई जगह जलभराव

भोपाल : झीलों की नगरी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल लगातार हो रही बारिश से तरबतर हो गई। यहां पिछले दो दिनों से सावन की झड़ी लगी है, जिसके चलते अनेक स्थानों पर जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई। आज भी सुबह से हो रही बारिश से राजधानी पानी पानी हो गई। मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में चार मौसम प्रणालियां सक्रिय है, जिससे प्रदेश भर में बारिश का सिलसिला जारी है। इससे राजधानी भोपाल भी अछूता नहीं रहा। यहां पिछले दो दिनों से सावन की झड़ी लगी है, जिसने पूरे शहर को पानी पानी कर दिया है।

लगातार हो रही बारिश से शहर के अनेक स्थानों पर जलभराव की स्थिति निर्मित होने के चलते आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। राजधानी में सावन महीना शुरू होते ही, जो बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है, वह लगातार जारी है। इससे मौसम में ठंडक घुल गई है। दिन का तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, तो वहीं रात्रि का तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा। यहां दिन और रात्रि के तापमान में लगभग एक डिग्री का अंदर देखा गया।

बताया जा रहा है कि बड़ा तालाब के फुल होने पर भदभदा डैम के गेट भी खुल जाएंगे। क्योंकि अभी तालाब में तेजी से पानी भर रहा है। इसलिए निगम अफसर पानी के लेवल पर पल-पल की नजर रख रहे हैं।

Related posts

रेलवे में सरकारी नौकरी का मौका, 1556 पोस्ट पर जल्द शुरू हो सकती है भर्ती

Uttarakhand Loksabha

MP अजब है… साइकिल पंचर की दुकान का बिजली बिल आया 1,22,383 रूपए… सिर पकड़कर रोने लगा दुकानदार

Uttarakhand Loksabha

बालाघाट में वैनगंगा में पानी बढ़ा, शिव मंदिर में फंसे पुजारी तोपराम, रातभर ढूंढ़ते रहे स्‍वजन

Uttarakhand Loksabha