11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
लाइफ स्टाइल

महिलाओं के लिए बेहद जरूरी 4 चीजें, एक्सपर्ट से बताए इतने फायदे

महिलाओं को अपनी सेहत का ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत होती है. पति, बच्चे या ऑफिस का ध्यान रखते हुए महिलाएं अक्सर अपनी सेहत का ध्यान रखना भूल जाती हैं. अगर आप भी वर्किंग महिला हैं और ऐसे ही अपनी सेहत को इग्नोर करती हैं तो अब से ऐसा बंद कर दें. महिलाओं को अपनी डाइट का ध्यान रखना चाहिए.

क्लीनिकल डायटीशियन नेहा कक्कड़ कहती हैं कि महिलाओं को अपनी डाइट में विटामिन, मिनरल, फाइबर और आयरन से भरपूर चीजों को डाइट में शामिल करना चाहिए. खासकर, आपको न्यूट्रिशन से जुड़े नियमों को फॉलो करना चाहिए. आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

जिंक का सेवन

पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को जिंक की जरूरत ज्यादा होती है. एक्सपर्ट की मानें तो जिंक में सूजन-रोधी गुण होते हैं, ये शरीर में हार्मोन्स के स्तर को कंट्रोल में रखते हैं. बता दें कि महिलाओं को कम से 10 से 12 ग्राम जिंक को डाइट में शामिल करते हैं. ऐसे में आप हरी पत्तेदार, साबुत अनाज और डेयरी प्रोडक्ट को डाइट में शामिल करें.

फाइबर

स्वास्थ्य विशेषज्ञ के अनुसार, महिलाओं के खाने में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है. फाइबर गट को हेल्दी बनाने में मदद करता है. इसके अलावा, ये शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन को भी कंट्रोल में रखता है. फाइबर से डाइजेशन भी ठीक रहता है. अपनी डाइट में हरी सब्जियां और ड्राई नट्स को शामिल करें.

फॉलेट

फोलेट को विटामिन बी9 के नाम से भी जाना जाता है. ये दिमाग और रीढ़ की हड्डी के विकास के लिए जरूरी है. फोलेट से भरपूर सब्जियों में हरी सब्जियां, बीन्स, दालें, खट्टे फल और फोर्टिफाइड अनाज शामिल हैं. पर्याप्त फोलेट का सेवन एनीमिया को रोकने में भी मदद करता है.

ओमेगा 3 फैटी एसिड

ओमेगा 3 फैटी एसिड एक तरह का पॉलीअनसेचुरेटेड फैट है. ये दिल के रोगों के जोखिम को कम करता है. इसकी कमी से तनाव और स्ट्रेस हो सकता है. अपनी डाइट में ओमेगा 3 फैटी एसिड चीजें- सैल्मन, टूना और सार्डिन जैसी फैटी फिश को डाइट में शामिल करें.

Related posts

पेट की चर्बी कम करेगा ये चूर्ण, जान लें घर पर बनाने का तरीका

Uttarakhand Loksabha

गर्मियों में फंगल इंफेक्शन से हो गए हैं परेशान, ये टिप्स आएंगे काम

Uttarakhand Loksabha

भीषण गर्मी से स्किन को कैसे बचाएं? आजमा लीजिए ये 5 टिप्स

Uttarakhand Loksabha