11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

छापामार कार्रवाई कर रसोई गैस के 14 सिलेंडर जब्त

ग्वालियर: जिले में घरेलू गैस का दुरूपयोग रोकने के लिये विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस कड़ी में जिला प्रशासन की खाद्य शाखा की टीम द्वारा विभिन्न सात प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई कर रसोई गैस के 14 सिलेंडर जब्त किए। साथ ही प्रतिष्ठानों के संचालकों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं। कलेक्टर रुचिका चौहान ने रसोई गैस का दुरुपयोग रोकने के लिए लगातार छापामार कार्रवाई करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं।

प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक विपिन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि खाद्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को बालाजी कैफे एण्ड रेस्टोरेंट, ताऊ जनरल स्टोर, मुम्बई पावभाजी एवं बड़ा पाव, पवन रजक स्टोर, पहलवान छोले वाला व संजना छोले भटूरे की दुकान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान इन दुकानों से घरेलू गैस के 14 सिलेंडर जब्त किए गए हैं। जब्त किए गए सिलेंडर राधे इंडेन गैस एजेंसी की सुपुर्दगी में रखे गए हैं। साथ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। प्रतिष्ठानों के संचालकों के खिलाफ द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय तथा वितरण विनियमन) आदेश के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

बीएड कालेजों की जांच करवाने जेयू पहुंची एनएसयूआई

जीवाजी विश्वविद्यालय से संबद्घता प्राप्त बीएड कालेजों पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने जीवाजी विश्वविद्यालय और ईओड्ब्ल्यू में ज्ञापन सौंपा है। छात्र नेताओं ने जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन सौंप कर कालेजों की जांच किए जाने की मांग की है। इसमें उन्होंने कालेज के भवन, वहां नियुक्त शिक्षकों के दस्तावेज सहित अन्य आवश्यक तथ्यों की निष्पक्ष रूप से जांच किए जाने की मांग की है। इसी आरोप के साथ छात्र नेता वंश महेश्वरी ने अपने साथियों के साथ आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में भी अपनी शिकायत दर्ज करवाई है।

सडक पर गंदगी फैलाने पर वसूला जुर्माना

सड़क पर गंदगी फैलाने वालों से जुर्माना वसूला गया। शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके चलते सड़क पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डा वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि वार्ड 58 में विवेकानंद चौराहे पर खाने पीने का सामान विक्रय करने वाले ठेले संचालक ने डस्टबिन नहीं रख रखी थी। खाने पीने की सामग्री और गंदगी खुले में फेंकी जा रही थी जिसके चलते दो ठेला वालों पर कार्रवाई करते हुए 1500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

Related posts

लोकायुक्त ने रिश्वत लेते क्लर्क को रंगे हाथों पकड़ा, रिटायर्ड अधिकारी से इस एवज में मांगी थी घूस

Uttarakhand Loksabha

दतिया में खेत पर काम कर रहे युवक को लगा करंट, हुई मौत

Uttarakhand Loksabha

ग्वालियर से लापता हुईं BSF की आकांक्षा बोली- जिससे शादी तय हुई वह मनी माइंडेड था, तनाव में थी तो खुद चली गई

Uttarakhand Loksabha