Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार! #UttarakhandNiveshUtsav Trending No.1 Nationwide जिलाधिकारी ने टनकपुर अस्पताल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा धामी सरकार मनाएगी एक लाख करोड़ की ग्राउंडिंग का उत्सव, उत्तराखंड निवेश उत्सव में गृहमंत्री अमित शाह ... सीएम धामी के निर्देश पर पेयजल निगम का चीफ इंजीनियर निलंबित "कौशल विकास को मिलेगा नया आयाम: मुख्य सचिव ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश" विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने हरेला पर्व पर किया पौधारोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण व सांस्कृतिक...

कामिका एकादशी के दिन करें ये खास उपाय, जीवन में आएंगी खुशियां, दूर होंगे सभी कष्ट

53

सावन महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि कामिका एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने का फल भक्तों को कई गुना अधिक प्राप्त होता है. ज्योतिष शास्त्र में कामिका एकादशी के दिन करने के लिए कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं, जिनके बारे में कहा जाता है कि इन उपाय को करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और जीवन की सभी समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है.

कामिका एकादशी के दिन करें ये उपाय

  • सुख शांति और वैभव के लिए उपाय

घर में सुख-शांति ,समृद्धि और वैभव की प्राप्ति के लिए कामिका एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ साथ मां लक्ष्मी की भी पूजा-अर्चना करें. ऐसा करने से भगवान विष्णु के साथ साथ मां लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होती है.इस दिन पूजा के दौरान विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करें, ऐसा करने से कुंडली में गुरु बृहस्पति की स्थिति भी मजबूत होती है.

  • वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाने के लिए उपाय

अगर पति पत्नी की आपस में बनती नहीं और दोनों के बीच कलह और मनमुटाव की स्थिति रहती है तो इसके निवारण के लिए कामिका एकादशी के दिन तुलसी जी की घी का दीपक जलाकर पूजा अर्चना करें और ॐ नमो भगवते नारायणाय नमः मंत्र का जाप करें. मां लक्ष्मी व तुलसी जी को श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करें. कामिका एकादशी के दिन तुलसी पूजन का विशेष फल प्राप्त होता है.

  • आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए उपाय

कमजोर आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए एक पीले रंग का कपड़ा लें और उसमें 2 हल्दी की गांठ, एक रूपए का सिक्का और 5 पीले रंग की कौड़ियां रखकर पोटली बना लें. इस पोटली को भगवान विष्णु के पास रखकर विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करें. कुछ समय बाद इस पोटली को उठाकर तिजोरी या धन रखने वाले स्थान में रख दें.

  • कष्टों से छुटकारा पाने के लिए उपाय

जीवन में चल रही परेशानियों और कष्टों से छुटकारा पाने के लिए कामिका एकादशी के दिन विष्णु चालीसा का पाठ करें, और इस दिन गरीब या जरूरतमंद लोगों को अनाज, वस्त्र, पैसा आदि दान में दें. ऐसा करने से जीवन में चल रही परेशानियों से मुक्ति मिलेगी.

  • करियर में तरक्की के लिए उपाय

करियर में तरक्की पाने के लिए एक पीपल का पत्ता लें और उसमें पीला चंदन या फिर हल्दी से स्वास्तिक बनाएं. अब इस पत्ते को भगवान विष्णु को अर्पित करते हुए “ॐ नमो भगवते नारायणाय नमः” मंत्र का जाप करें और भगवान विष्णु को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं.

  • दरिद्रता दूर करने के लिए उपाय

कामिका एकादशी के दिन पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाएं और परिक्रमा करें. ऐसा करने से भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है, जिसके फलस्वरूप घर की दरिद्रता दूर होती है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.