9.8 C
Dehradun, IN
January 13, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
धर्म

कामिका एकादशी के दिन करें ये खास उपाय, जीवन में आएंगी खुशियां, दूर होंगे सभी कष्ट

सावन महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि कामिका एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने का फल भक्तों को कई गुना अधिक प्राप्त होता है. ज्योतिष शास्त्र में कामिका एकादशी के दिन करने के लिए कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं, जिनके बारे में कहा जाता है कि इन उपाय को करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और जीवन की सभी समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है.

कामिका एकादशी के दिन करें ये उपाय

  • सुख शांति और वैभव के लिए उपाय

घर में सुख-शांति ,समृद्धि और वैभव की प्राप्ति के लिए कामिका एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ साथ मां लक्ष्मी की भी पूजा-अर्चना करें. ऐसा करने से भगवान विष्णु के साथ साथ मां लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होती है.इस दिन पूजा के दौरान विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करें, ऐसा करने से कुंडली में गुरु बृहस्पति की स्थिति भी मजबूत होती है.

  • वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाने के लिए उपाय

अगर पति पत्नी की आपस में बनती नहीं और दोनों के बीच कलह और मनमुटाव की स्थिति रहती है तो इसके निवारण के लिए कामिका एकादशी के दिन तुलसी जी की घी का दीपक जलाकर पूजा अर्चना करें और ॐ नमो भगवते नारायणाय नमः मंत्र का जाप करें. मां लक्ष्मी व तुलसी जी को श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करें. कामिका एकादशी के दिन तुलसी पूजन का विशेष फल प्राप्त होता है.

  • आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए उपाय

कमजोर आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए एक पीले रंग का कपड़ा लें और उसमें 2 हल्दी की गांठ, एक रूपए का सिक्का और 5 पीले रंग की कौड़ियां रखकर पोटली बना लें. इस पोटली को भगवान विष्णु के पास रखकर विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करें. कुछ समय बाद इस पोटली को उठाकर तिजोरी या धन रखने वाले स्थान में रख दें.

  • कष्टों से छुटकारा पाने के लिए उपाय

जीवन में चल रही परेशानियों और कष्टों से छुटकारा पाने के लिए कामिका एकादशी के दिन विष्णु चालीसा का पाठ करें, और इस दिन गरीब या जरूरतमंद लोगों को अनाज, वस्त्र, पैसा आदि दान में दें. ऐसा करने से जीवन में चल रही परेशानियों से मुक्ति मिलेगी.

  • करियर में तरक्की के लिए उपाय

करियर में तरक्की पाने के लिए एक पीपल का पत्ता लें और उसमें पीला चंदन या फिर हल्दी से स्वास्तिक बनाएं. अब इस पत्ते को भगवान विष्णु को अर्पित करते हुए “ॐ नमो भगवते नारायणाय नमः” मंत्र का जाप करें और भगवान विष्णु को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं.

  • दरिद्रता दूर करने के लिए उपाय

कामिका एकादशी के दिन पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाएं और परिक्रमा करें. ऐसा करने से भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है, जिसके फलस्वरूप घर की दरिद्रता दूर होती है.

Related posts

9 या 10 जून, कब है विनायक चतुर्थी? नोट कर लें सही डेट और शुभ मुहूर्त

Uttarakhand Loksabha

प्रदोष व्रत पर शिव-पार्वती की इस विधि से करें पूजा, घर में बनी रहेगी खुशहाली!

Uttarakhand Loksabha

मासिक दुर्गाष्टमी पर इन 4 संयोग में करें पूजा, धन-संपदा का मिलेगा आशीर्वाद!

Uttarakhand Loksabha