Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
विधानसभा सचिवालय चलाने में नाकाम विधानसभाध्यक्ष दें इस्तीफा: जनसंघर्ष मोर्चा 5-7 माह में ही पैसा पानी में बह गया: जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून नगर निगम के अंतर्गत केदारपुरम में योगा पार्क एवं अन्य विकास... बड़ी खबर : केदारनाथ जाने के लिए बेकाबू हुई भीड़, सोनप्रयाग में बैरियर तोड़ा, पुलिस ने लाठियां फटकार क... सभी संबंधित हितधारकों से विचार–विमर्श कर समिति प्रभावी नीति का प्रारूप तैयार कर शासन को अनुशंसा करेग... SDRF, ITBP और स्वास्थ्य टीमों का हौसला बढ़ाया, आज 300 से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण आपदा की घड़ी में 2 दिन से ग्राउंड जीरो पर धामी हर्षिल, धराली रेस्क्यू कार्यों का स्थलीय निरीक्षण/जायजा लेने के लिए उत्तरकाशी पहुंचे डीजीपी उत्तराखण... उत्तरकाशी में सीएम धामी ने रेसक्यू कर लाए गए लोगों से मुलाकात कर हाल चाल जाना जलगांव (महाराष्ट्र) निवासी अनामिका मेहरा ने सपरिवार रेस्क्यू किए जाने पर जताया धामी सरकार का आभार

कलयुग में दो श्रवण कुमार!

0 20

श्रावण मास का काँवड़ मेला अपने चरम पर है। काँवड़ पटरी बम बम भोले के जयकारों से गूँज रही है और शिवभक्त कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपने गंतव्यों के लिए निकल रहे हैं। वहीं इस बीच रूड़की में काँवड़ पटरी पर हिसार के रहने वाले दो भाइयों ने कलयुग का श्रवण कुमार बनकर अनोखी मिसाल पेश की है। हरियाणा के हिसार के रहने वाले दो भाइयों ने अपने माता-पिता को कन्धे पर काँवड़ में बिठाकर यात्रा कराने का निर्णय लिया और कलयुग का श्रवण कुमार बन मिसाल पेश की है। हर माता- पिता का सपना होता है कि उसके बच्चे बडे होकर उनकी सेवा करे लेकिन आज के समय में बच्चों के लिए माता पिता के लिए समय नही है लेकिन कुछ ऐसी भी संतान है तो अपने माता-पिता की इच्छा के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते है। ऐसे ही हरियाणा के हिसार के रहनेवाले शिवभक्त कालाराम ने बताया कि वे भगवान शिव में सच्ची आस्था रखते हैं। उन्होंने पहले भी कई बार काँवड़ उठाई है पर इस बार उन्होंने मन बनाया कि काँवड़ में हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपने माता-पिता को काँवड़ में बैठाकर यात्रा पूरी करेंगे जिसमें उनका भाई सोनू भी उनका पूरा सहयोग कर रहा है। भोले बाबा के आशीर्वाद से उन्हे रास्ते में कोई परेशानी नही हो रही है। वहीं उनके माता पिता भी अपने पुत्रो के इस कार्य से बहुत प्रसन्न है। उनका कहना है कि ऐसे पुत्र भगवान सभी कोे दे। वही उन्होने संदेश दिया है कि सभी अपने माता पिता का सम्मान और आदर करें। उनके पुत्रो ने उनकी इच्छा पूरी कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.