Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
स्वास्थ्य मंत्री मस्त, जनता त्रस्त” – अस्पतालों की बदहाली पर जन संघर्ष मोर्चा का फूटा गुस्सा “उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार!

दो नशा तस्करों को लगभग 58 ग्राम स्मैक(हीरोइन) के साथ किया स्मैक का कारोबार करते रंगे हाथ गिरफ्तार

0 51

मुख्यमंत्री के नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदद जनपद उधम सिंह नगर द्वारा नशे के विरुद्ध व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना नानकमत्ता पुलिस द्वारा दिनांक 09.05.2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा नशे के विरुद्ध प्रभावी रोकथाम के लिए थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में पैदल गश्त व पेट्रोलिंग किए जाने हेतु कई टीमें गठित की गई है ।

इसी क्रम में थाना नानकमत्ता पुलिस टीम द्वारा पुलिस चौकी प्रतापपुर के ग्राम जोगीठेर क्षेत्र में चेकिंग व पेट्रोलिंग की कार्यवाही की जा रही थी , तभी टीम द्वारा दौराने चेकिंग दो व्यक्तियों को पकड़ा और दोनों को चेक किया तो दोनों के कब्जे से कुल 58 ग्राम स्मैक हीरोइन बरामद हुई

अभियुक्तों ने पूछताछ पर ग्राम जोगीठेर तथा आसपास के थाना क्षेत्र के अन्य नशा तस्करों के नाम भी बताए हैं। जिनके विरुद्ध शीघ्र कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

अभियुक्तों की नशा बेचकर कमाई गई अवैध संपत्ति की भी जांच की जा रही है।

अभियुक्त के खिलाफ थाना नानकमत्ता में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का विवरण* –

1- कुलवंत सिंह पुत्र नजर सिंह निवासी ग्राम जोगीठेर थाना नानकमत्ता उधम सिंह नगर ।

2- महेंद्र सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी उपरोक्त ।

*बरामदगी*

1- अभियुक्त गणों के कब्जे से बरामद कल 58 ग्राम स्मैक/ हिरोइन ।

 

*गिरफ्तारी का स्थान-*

ग्राम जोगिठेरा थाना नानकमत्ता।

*ग्राम जोगिठेरा और आसपास के अन्य स्मैक बेचने वाले फरार नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही जल्द अमल में लाई* जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.