विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम की आगामी यात्रा 2मई से शुरू होने जा रही है, उससे पहले जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, सहित अन्य सभी सम्बन्धित विभागों की टीमें यात्रा व्यवस्थाओं को ठीक करने में लगी हैं।ताकि कपाट खुलने से पहले व्यवस्थाएं चाक चौबंद हो सकें। आपको हम तवीरे दिखा रहे हैं किस तरह तैयारियां चल रही हैं।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ जीएस खाती ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सड़क मार्ग से लेकर केदारनाथ पैदल रास्तों को युद्ध स्तर पर ठीक किया जा रहा है, तो वहीं DDMA की टीमें निरन्तर पैदल रास्तों पर जमी भारी बर्फ को कठिन परिश्रम से हटाने में लगी हैं। साथ ही बीते वर्ष आई आपदा से छतिग्रस्त रास्तों को भी ठीक किया जा रहा है। ताकि यात्रा सुगम और भव्य तरीके से चलें।
वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रामप्रकाश ने बताया कि इस वर्ष केदारनाथ धाम में 17 बैड का अस्पताल बनकर तैयार हो रहा है, जैसे ही पैदल रास्तों से बर्फ हटाने का कार्य पूरा होगा वैसे ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें जरूरी सामान के साथ अपनी व्यवस्थाओं को जुटाने में लग जाएंगी।उन्होंने कहा कि गौरीकुंड से केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर पड़ने वाली सभी MRP पॉइंटो को भी ठीक किया जा रहा है।वहीं केदारनाथ यात्रा के प्रमुख पड़ाव फाटा में इस बार हड्डी विशेषज्ञ डॉक्टर एंव एक्सरे मशीन आदि व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा शासन से यात्रा के लिए डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की भी मांग की गई है।