Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
स्वास्थ्य मंत्री मस्त, जनता त्रस्त” – अस्पतालों की बदहाली पर जन संघर्ष मोर्चा का फूटा गुस्सा “उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार!

पहाड़ को करके अस्त, खनन विभाग मस्त!

0 29

बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां पर अवैध निर्माण की या जेसीबी द्वारा अवैध रूप से पहाड़ों के कटान और भूमि खुदाई की जा रही है,
तो वही लगातार शासन प्रशासन की नाक के नीचे खुलेआम नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से पहाड़ के साथ-साथ जमीनों के खुदाई का काम खुलेआम मिली भगत से चल रहा है,


ऐसा ही एक मामला राजपुर रोड के कैनाल रोड पर पेट्रोल पंप के बराबर में चल रहा है जिसमें रात्रि में चोरी छिपे जेसीबी और पोकलैंड से खुदाई की जा रही है माना जा रहा है कि पूर्व में भी इस भूमि पर कार्य करने पर तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेट सोनिका ने पाबंदी लगा दी थी परंतु सोचने वाली बात यह है कि अब इस कार्य को करने के लिए किसके द्वारा अनुमति दी गई है वहीं जब जिलाधिकारी से इस बाबत बात की गई तो उन्होंने भी माना की नियमानुसार रात्रि में कोई भी मशीन से कार्य नहीं किया जा सकता यदि ऐसा किया जा रहा है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि यदि इस कृत्य के कोई साक्ष्य है तो वह देखकर तुरंत कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा।

 

राजपुर रोड को देहरादून की आत्मा कहा जाता है सारे आधिकारी और मंत्री इस पहाड़ी के आगे से गुजरते हैं इसके अलावा मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के जांबाज और खोजी अधिकारी, खनन को हवा में सूंघने वाला खनन विभाग, नगर निगम, देहरादून प्रशासन और पुलिस किसी भी विभाग को सरेआम खुल्लम खुल्ला पहाड़ का कटान नहीं दिखाई दिया?

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.