श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर के 70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में आज कॉलेज परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कॉलेज के शिक्षक व छात्रों को सम्मानित किया ।
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में नकल और पेपर लीक होने के मामलों से छात्रों का मनोबल टूट रहा था सरकार ने नकल माफियाओं पर नकेल कसने के लिए नकल विरोधी कानून बनाया है ।
जिसके बाद एक भी नकल का मामला सामने नहीं आया है सरकार ने बड़ी संख्या में नकल माफियाओ को जेल में भेजने का काम किया है ।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को हर संभव सहयोग देने की कोशिश करेगी । इस दौरान विधायक सहदेव सिंह पुंडीर भी मौजूद रहे।