Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
“उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार! #UttarakhandNiveshUtsav Trending No.1 Nationwide

दिल्ली के पर्यटकों की बस पर किया दबंगों ने हमला शीशे तोड़े पर्यटक रहे डरे सहमे

0 85

रविवार देर शाम रामनगर के डिग्री कॉलेज के पास एक अप्रत्याशित घटना ने पर्यटकों की शांति को भंग कर दिया,दिल्ली से आए पर्यटकों की एक बस पर कुछ अज्ञात युवकों द्वारा हमला कर दिया गया, जिससे बस के शीशे टूट गए और पर्यटक सहम गए, यह घटना करीब साढ़े छह बजे की बताई जा रही है जब पर्यटक जंगल सफारी से लौटकर बस में सवार हो रहे थे.

बताया जा रहा है कि ये पर्यटक अपनी जिप्सी से जंगल सफारी के बाद लौटे थे और उन्होंने अपनी दिल्ली नंबर की बस (DL-011948) डिग्री कॉलेज के पास ढाल में सड़क किनारे खड़ी की थी,उसी दौरान कुछ स्थानीय युवक आपस में किसी बात को लेकर बहस कर रहे थे,विवाद इतना बढ़ा कि उन युवकों ने गुस्से में आकर बस के सामने स्कूटी लगा दी और देखते ही देखते बस पर क्रिकेट बैट से हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस पर हमला करने के दौरान युवकों ने बस के आगे और साइड के शीशे तोड़ डाले उस वक्त बस में बैठे पर्यटक इस घटना से बेहद डर गए और कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सके पर्यटकों ने बताया कि उन्होंने समझाने की कोशिश की लेकिन हमलावरों ने सुनने की बजाय और ज्यादा तोड़फोड़ कर दी. इसके बाद हमलावर युवक मौके से फरार हो गए.

बस चालक सुनील कुमार शर्मा जो हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी का रहने वाला है उसने तुरंत पुलिस को फोन किया, उसने बताया कि उसने शाम 7 बजकर 4 मिनट पर घटना की सूचना पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस एक घंटे बाद करीब 7 बजकर 54 मिनट पर मौके पर पहुंची, इस मामले में रामनगर कोतवाली के एसएसआई मनोज नयाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि पर्यटकों के वाहन पर हमला और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है उन्होंने कहा चालक सुनील कुमार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस फिलहाल अज्ञात युवकों की पहचान और तलाश में जुटी हुई है। पर्यटकों के साथ हुई इस घटना ने न केवल उनकी सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं बल्कि रामनगर जैसे पर्यटन हब की छवि को भी नुकसान पहुंचाया है, जहां एक ओर राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कर रही है, वहीं इस तरह की घटनाएं उन प्रयासों पर पानी फेरती नजर आती हैं.स्थानीय लोगों का भी मानना है कि रामनगर जैसे पर्यटन क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं,पुलिस प्रशासन को ऐसी घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि पर्यटकों का भरोसा बना रहे और क्षेत्र की साख पर आंच न आए.फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने और चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है,उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.