नैनीताल: मशहूर अभिनेता संजय कपूर की बेटी सनाया कपूर की वेब सीरीज की शूटिंग रविवार से नैनीताल में शुरू हो गई है। 6 एपिसोड में बनाई जा रही सीरीज के निर्माता करण जौहर हैं और रीमा माया निर्देशित कर रही है। सीरीज में नैनीताल के कई कलाकार नजर आएंगे।
सीआरएसटी इंटर कॉलेज में फिल्म के कई शॉर्ट फिल्माए गए। सनाया कपूर फिल्म लीड रोल कर रही है। वर्तमान परिवेश में बिगड़ैल बच्चों पर कहानी गढ़ी गई हैं। फिल्म निर्माण में प्रबंधक की भूमिका निभा रहे अतुल पैन्यूली ने बताया कि नैनीताल समेत देहरादून में फिल्म के अनेक शॉर्ट फिल्माए जाने हम, जबकि शेष शूटिंग मुंबई की जाएगी। नैनीताल में रैमजे अस्पताल व मालरोड में शुटिंग की जानी है। सीरीज में आलाया कपूर व तुषार खन्ना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। स्थानीय कलाकारों में बॉबी मलिक सीरीज में इंस्पेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं। उनका किरदार बेहद सख्त दिखाया गया है, जो पुलिसिया अंदाज में छात्रों को प्रताड़ित करने वाला है। अगले छः महीने तक फिल्म की शूटिंग जारी रहेगी। सनाया कपूर की यह पहली वेब सीरीज है। सीआरएसटी इंटर कालेज में हुई शूटिंग में विद्यालय को पुलिस स्टेशन का सेट बना दिया गया था। चारों ओर सुरक्षा के पहरे में बॉक्शर लगा दिए गए थे। सूटिंग स्थल में बाहरी लोगों को जाने पर पाबंदी थी। इसके बावजूद शूटिंग देखने वालों की भीड़ पूरे दिन जुटी रही।
स्थानीय कलाकार बॉबी मलिक ने कहा अभी तक कुमाऊनी फिल्मों के साथ 18,20 वेब सीरीज फिल्मों में काम कर चुके हैं और इस फिल्म में इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आएंगे इस फिल्म की शूटिंग नैनीताल की खूबसूरत वादियों में फिल्माए जाएंगे उसके बाद देहरादून में भी शूटिंग होगी।