Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
स्वास्थ्य मंत्री मस्त, जनता त्रस्त” – अस्पतालों की बदहाली पर जन संघर्ष मोर्चा का फूटा गुस्सा “उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार!

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 वेब स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 वेब सीरीज की शूटिंग नैनीताल में शुरू 

0 115

 

नैनीताल: मशहूर अभिनेता संजय कपूर की बेटी सनाया कपूर की वेब सीरीज की शूटिंग रविवार से नैनीताल में शुरू हो गई है। 6 एपिसोड में बनाई जा रही सीरीज के निर्माता करण जौहर हैं और रीमा माया निर्देशित कर रही है। सीरीज में नैनीताल के कई कलाकार नजर आएंगे।

सीआरएसटी इंटर कॉलेज में फिल्म के कई शॉर्ट फिल्माए गए। सनाया कपूर फिल्म लीड रोल कर रही है। वर्तमान परिवेश में बिगड़ैल बच्चों पर कहानी गढ़ी गई हैं। फिल्म निर्माण में प्रबंधक की भूमिका निभा रहे अतुल पैन्यूली ने बताया कि नैनीताल समेत देहरादून में फिल्म के अनेक शॉर्ट फिल्माए जाने हम, जबकि शेष शूटिंग मुंबई की जाएगी। नैनीताल में रैमजे अस्पताल व मालरोड में शुटिंग की जानी है। सीरीज में आलाया कपूर व तुषार खन्ना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। स्थानीय कलाकारों में बॉबी मलिक सीरीज में इंस्पेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं। उनका किरदार बेहद सख्त दिखाया गया है, जो पुलिसिया अंदाज में छात्रों को प्रताड़ित करने वाला है। अगले छः महीने तक फिल्म की शूटिंग जारी रहेगी। सनाया कपूर की यह पहली वेब सीरीज है। सीआरएसटी इंटर कालेज में हुई शूटिंग में विद्यालय को पुलिस स्टेशन का सेट बना दिया गया था। चारों ओर सुरक्षा के पहरे में बॉक्शर लगा दिए गए थे। सूटिंग स्थल में बाहरी लोगों को जाने पर पाबंदी थी। इसके बावजूद शूटिंग देखने वालों की भीड़ पूरे दिन जुटी रही।

स्थानीय कलाकार बॉबी मलिक ने कहा अभी तक कुमाऊनी फिल्मों के साथ 18,20 वेब सीरीज फिल्मों में काम कर चुके हैं और इस फिल्म में इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आएंगे इस फिल्म की शूटिंग नैनीताल की खूबसूरत वादियों में फिल्माए जाएंगे उसके बाद देहरादून में भी शूटिंग होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.