Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
विधानसभा सचिवालय चलाने में नाकाम विधानसभाध्यक्ष दें इस्तीफा: जनसंघर्ष मोर्चा 5-7 माह में ही पैसा पानी में बह गया: जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून नगर निगम के अंतर्गत केदारपुरम में योगा पार्क एवं अन्य विकास... बड़ी खबर : केदारनाथ जाने के लिए बेकाबू हुई भीड़, सोनप्रयाग में बैरियर तोड़ा, पुलिस ने लाठियां फटकार क... सभी संबंधित हितधारकों से विचार–विमर्श कर समिति प्रभावी नीति का प्रारूप तैयार कर शासन को अनुशंसा करेग... SDRF, ITBP और स्वास्थ्य टीमों का हौसला बढ़ाया, आज 300 से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण आपदा की घड़ी में 2 दिन से ग्राउंड जीरो पर धामी हर्षिल, धराली रेस्क्यू कार्यों का स्थलीय निरीक्षण/जायजा लेने के लिए उत्तरकाशी पहुंचे डीजीपी उत्तराखण... उत्तरकाशी में सीएम धामी ने रेसक्यू कर लाए गए लोगों से मुलाकात कर हाल चाल जाना जलगांव (महाराष्ट्र) निवासी अनामिका मेहरा ने सपरिवार रेस्क्यू किए जाने पर जताया धामी सरकार का आभार

विधानसभा सचिवालय चलाने में नाकाम विधानसभाध्यक्ष दें इस्तीफा: जनसंघर्ष मोर्चा

0 9

अधिकारी चला रहे सचिवालय को मनमर्जी से !

न पत्रों का पता न रजिस्टर्ड डाक का पता ! 

आयोग भी लगा रहा अधिकारियों को फटकार !

विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जिस तरह से विधानसभा सचिवालय चल रहा है, ऐसा प्रतीत होता है की पूरा सचिवालय ही लावारिश हो गया है ! विधानसभाध्यक्ष ऋतु खंडूरी अधिकारियों पर नियंत्रण रखने में नाकाम हो चुकी हैं, जिसका फायदा उठाकर अधिकारी जनभावना/ जन सरोकार से जुड़े पत्रों को कूड़े का ढेर बना रहे हैं  कई मामलों में मा.सूचना आयोग भी विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों को फटकार लगा चुका है कि अपनी कार्य प्रणाली को सुधारें, लेकिन विधानसभाध्यक्ष की अनुभवहीनता एवं नकारापन अधिकारियों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है !

विधानसभाध्यक्ष को जालसाजों/माफियाओं का बचाव करने से ही फुर्सत नहीं लग पा रही है

देश के इतिहास में यह पहला उदाहरण है कि उच्चाधिकारी अपने मातहतों को 9-9 अनुस्मारक भेज रहे हैं, लेकिन उसका भी जवाब अधिकारी देने को तैयार नहीं हैं, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि विधानसभा सचिवालय कैसे चल रहा है !

मोर्चा विधानसभाध्यक्ष की नाकामी को लेकर उनसे इस्तीफे की मांग करता है | पत्रकार वार्ता में- हाजी असद एवं प्रवीण शर्मा पिन्नी मौजूद थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.