Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
स्वास्थ्य मंत्री मस्त, जनता त्रस्त” – अस्पतालों की बदहाली पर जन संघर्ष मोर्चा का फूटा गुस्सा “उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार!

NEET पेपर लीक: ओपी राजभर के विधायक का नाम आया सामने, पार्टी ने जारी किया ये बयान

27

पूरे देश में नीट पेपर लीक को लेकर हंगामा मचा हुआ है. जिसके चलते बिहार, हजारीबाग से लेकर गुजरात, लखनऊ में सीबीआई जांच कर रही है. इसी के चलते सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक बेदी राम नीट पेपर लीक मामले में फंस गए हैं. विधायक बेदी राम का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में खुद विधायक बेदी राम पेपर लीक की डील और पैसे के लेनदेन की बात करते नजर आ रहे हैं.

जिसके बाद पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से जब उन के विधायक बेदी राम के नीट पेपर लीक में शामिल होने पर सवाल पूछा गया तो वो सवालों से बचते हुए नजर आए. जिसके बाद राजभर की पार्टी ने पेपर लीक मामले पर बयान जारी किया.

ओपी राजभर पार्टी ने जारी किया बयान

पार्टी प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने लिखा “पेपर लीक मुद्दे पर हमारी पार्टी का साफ़ – साफ़ विचार है, कि हम पारदर्शी विचार रखते है , हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @oprajbhar जी किसी भी छात्र -छात्रा के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे! कानून अपना काम कर रहा है, जब तक आरोप सिद्ध नहीं हो जाते तब तक कुछ भी कहना ठीक नहीं है.”

पेपर लीक मामले में विधायक का नाम आया सामने

पेपर लीक मामले में सुभासपा के विधायक और योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर के करीबी का बेदी राम का नाम सामने आया है. एक वायरल वीडियो में खुद विधायक बेदी राम पेपर लीक की डील और पैसे के लेनदेन की बात करते नजर आए. जिसके बाद नीट पेपर लीक को लेकर चल रहे मामले में विपक्ष ने ओपी राजभर और उन के विधायक पर जम कर निशाना साधा. यूपी के गाजीपुर की जखनियां विधान सभा सीट बेदी राम विधायक हैं. विधायक बेदी राम के इस मामले में फंसने के बाद ओपी राजभर हर तरफ से फंस गए हैं.

हालांकि नीट पेपर लीक को लेकर संसद में चर्चा जारी है. साथ ही शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस बात को पहले ही साफ कर दिया है कि पेपर लीक को लेकर पूरी तरह से जांच की जा रही है और जिसका भी पेपर लीक मामले में नाम सामने आएगा उस पर एक्शन लिया जाएगा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.