Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
“उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार! #UttarakhandNiveshUtsav Trending No.1 Nationwide

IND vs PAK मैच से पहले आग की तरह फैला इरफान पठान का ये Video, मैदान में वाइफ को देख किया कुछ ऐसा

82

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2024 के फाइनल में इंडिया चैंपियंस की टीम का सामना पाकिस्तान चैंपिंयस से होगा. क्रिकेट फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस लीग में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ी खेल रहे हैं. ऐसे में फैंस को एक बार फिर अपने लेजेंड्स खिलाड़ियों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. इंडिया चैंपियंस ने सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को हराया था. इस मैच से जुड़ा इरफान पठान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

आग की तरह वायरल हुआ इरफान पठान का ये Video

इरफान पठान ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ सेमीफाइनल में एक विस्फोटक पारी खेली थी. उन्होंने इस मैच के बाद अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जो अब काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इरफान एक शानदार पारी खेलने के लिए पवेलियन की ओर लौटते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान स्टैंड में उनकी पत्नी सफा बेग भी नजर आ रही हैं जो उनकी पारी की सराहना कर रही हैं. तभी इरफान अपने फैंस के सामने पत्नी सफा बेग को फ्लाइंग किस दे देते हैं और फिर ड्रेसिंग रूम में चले जाते हैं. इरफान और उनकी पत्नी का ये प्यारा वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

इरफान पठान ने गेंदबाजों की लगाई क्लास

इरफान पठान ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने 263 .15 की स्ट्राइक रेट से 19 गेंदों पर 50 रन बनाए. इस दौरान इरफान ने 3 चौके और 5 छक्के जड़े. इस पारी के दम पर भारतीय टीम ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 168 रन ही बना सकी, जिसके चलते भारतीय टीम ने 86 रन के अंतर से जीत अपने नाम की और फाइनल में जगह बनाई.

बदला लेने उतरेगी इंडिया चैंपियंस

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच फाइनल मैच आज यानी 13 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारतीय समय के अनुसार रात 9:30 बजे से खेला जाएगा. इस लीग में इन दोनों टीमों के बीच ये दूसरा मैच होगा. इससे पहले 06 जुलाई को इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस की टीमें आमने-सामने थीं. इंडिया चैंपियंस को 68 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अब भारतीय टीम के पास इस हार का बदला लेने का मौका भी होगा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.