डोईवाला शुगर मिल का पेराई सत्र 2024- 25 आज अंतिम चरण में है। और विगत वर्ष की अपेक्षा गत वर्ष मिल ने रिकवरी में पॉइंट3% की बढ़त हासिल की है। डोईवाला शुगर मिल राज्य का पहला मिल है, जिसने इस वर्ष पिछले वर्ष की अपेक्षा चीनी का अधिक उत्पादन किया है। जिसकी वजह क्षेत्र में गन्ने की अधिक पैदावार होना माना जा रहा है। क्योंकि इस इस वर्ष डोईवाला गन्ना समिति ने मील को 30 लाख कुंतल गन्ने का लक्ष्य दिया था, जिसके चलते शुगर मिल ने 27 लाख 75 हजार कुंतल गन्ने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। गन्ने की अच्छी पैदावार होने से किसानों में खुशी की लहर है।