Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
“उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार! #UttarakhandNiveshUtsav Trending No.1 Nationwide

JCB आदि के माध्यम से गदेरा पार करने की कोशिश न करें : जिलाधिकारी टिहरी

0 20

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल श्रीमती नितिका ने बताया कि सम्बन्धित वायरल खबर के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि उक्त स्थल पर पूर्व 2022 में PMGSY-2 द्वारा स्वीकृत 30 मीटर स्पान के स्टील पुल का निर्माण कार्य किया जाना था, किन्तु माह अगस्त 2022 में अत्यधिक वर्षा व फ्लैश फ्लड आने से नदी के जल स्तर में वृद्धि हुई तथा निर्माणाधीन पुल की एप्रोच दोनों ओर से कट जाने, नदी में भारी मात्रा में मलवा जमा हो जाने, नदी की चौड़ाई में वृद्धि होने के कारण पुल निर्माण का किया गया कार्य नदी के बीच में आ गया तथा अनुपयोगी हो गया।

तत्पश्यात ट्रस, Abutment, Approach एवं सुरक्षात्मक कार्यों की मात्रा में परिवर्तन हो जाने के कारण माह अप्रैल 2025 में URRDA से 48 मीटर स्पान के पुल निर्माण की वित्तीय स्वीकृति मिली, जिसके सापेक्ष वर्तमान तक स्टील ट्रस सेतु A1 abutement की Raft एवं 04 Lift तथा A2 abutement की Raft एवं 01 Lift का कार्य पूर्ण हो चुका है।साथ ही 48 mtr सेतु का Workshop में 70 प्रतिशत Fabrcation कार्य किया जा चुका है। सेतु का अवशेष निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसके मार्च 2026 तक पूर्ण होने की सम्भावना है।

 

विगत वर्ष 2024 में भी इसी प्रकार की स्थिति उत्पन्न होने पर पहले अस्थाई पुलिया, तत्पश्चात Short Span Hume Pipe Diversion बनाकर कम हो रहे प्रवाह को पार करने की व्यवस्था की गई थी।

वर्तमान में PMGSY-2 द्वारा पोकलेन मशीन से नदी को Divert/गहरा करने का कार्य भी किया जा रहा है।

ग्रामीणों के सुरक्षित आवागमन के लिये उक्त स्थल पर Hume Pipe डाले गए हैं, जिससे सुरक्षात्मक रूप से आवागमन किया जा सकता है।

चिफल्टी-तौलियाकाटल के ग्रामीणों के सुरक्षित आवागमन हेतु उक्त स्थल के समीप ही PWD थत्यूड़ से ट्रॉली भी लगवाई जा रही है, जिसके दोनों Abutement का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा मात्र ट्रॉली लगने का कार्य शेष है। PWD थत्यूड़ को ट्रॉली कार्य पूर्ण करते हुए शीघ्र ट्रॉली शुरू करने हेतु निर्देशित किया गया है, PWD थत्यूड़ द्वारा एक सप्ताह के भीतर ट्रॉली को शुरू कर दिया जायेगा।

मेरा ग्रामीणों से अनुरोध है कि वे इस प्रकार से जेसीबी आदि के माध्यम से अपने जीवन को जोखिम में डाल कर गदेरा पार न करें। एक सप्ताह में ट्रॉली से आवागमन हो जाएगा, तब तक गदेरे पर PMGSY-2 द्वारा डाले गए Hume Pipe के ऊपर से ही सुरक्षित आवागमन करें।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.