Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
विधानसभा सचिवालय चलाने में नाकाम विधानसभाध्यक्ष दें इस्तीफा: जनसंघर्ष मोर्चा 5-7 माह में ही पैसा पानी में बह गया: जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून नगर निगम के अंतर्गत केदारपुरम में योगा पार्क एवं अन्य विकास... बड़ी खबर : केदारनाथ जाने के लिए बेकाबू हुई भीड़, सोनप्रयाग में बैरियर तोड़ा, पुलिस ने लाठियां फटकार क... सभी संबंधित हितधारकों से विचार–विमर्श कर समिति प्रभावी नीति का प्रारूप तैयार कर शासन को अनुशंसा करेग... SDRF, ITBP और स्वास्थ्य टीमों का हौसला बढ़ाया, आज 300 से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण आपदा की घड़ी में 2 दिन से ग्राउंड जीरो पर धामी हर्षिल, धराली रेस्क्यू कार्यों का स्थलीय निरीक्षण/जायजा लेने के लिए उत्तरकाशी पहुंचे डीजीपी उत्तराखण... उत्तरकाशी में सीएम धामी ने रेसक्यू कर लाए गए लोगों से मुलाकात कर हाल चाल जाना जलगांव (महाराष्ट्र) निवासी अनामिका मेहरा ने सपरिवार रेस्क्यू किए जाने पर जताया धामी सरकार का आभार

मुख्यमंत्री ने किया सैनिक सम्मान समारोह में प्रतिभाग और तिरंगा झंडा भूमि पूजन

0 45

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार के दिन तय कार्यक्रम के तहत अपने पिता से स्वर्गीय सूबेदार शेर सिंह धामी की पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन उत्तराखंड के द्वारा आयोजित सैनिक सम्मान समारोह में प्रतिभाग करने अपने गृह नगर खटीमा पहुंचे। जहां उन्होंने सर्वप्रथम नगर के कंजाबाग तिराहा के पास स्थापित किया जा रहे 213 फीट ऊंचे तिरंगे झंडे के भूमि पूजन समारोह में प्रतिभाग किया और विधिवत पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम अपनी माता श्रीमती विष्णा देवी के साथ अपने पिता स्वर्गीय श्री सूबेदार शेर सिंह धामी के साथ प्रदेश के वीर जवान शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करी और उन्हें नमन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय पूर्व सैनिक एवं वीर शहीद परिवारों की वीरांगनाएं एवं परिजन उपस्थित रहे। जिनको मुख्यमंत्री के द्वारा सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जब भी मैं सैनिकों के साथ होता हूं तो मैं बहुत भावुक हो जाता हूं। हमें कुछ ऐसा करना चाहिए कि पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों का भी कुछ सम्मान हो क्योंकि मेरे पिताजी भी हर अवसर पर अपने आसपास के लोगों के साथ मिलजुलकर हर पर्व को मनाया करते थे। हमारी सरकार भी सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के परिवारों का उत्थान करने हेतु विशेष योजनाओं पर कार्य कर रही है। जिससे कि सैनिक परिवारों के आने वाले बच्चों के लिए आवश्यक संसाधन एवं शिक्षा के अच्छे अवसर प्रदान किया जा सकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.