Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार! #UttarakhandNiveshUtsav Trending No.1 Nationwide जिलाधिकारी ने टनकपुर अस्पताल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा धामी सरकार मनाएगी एक लाख करोड़ की ग्राउंडिंग का उत्सव, उत्तराखंड निवेश उत्सव में गृहमंत्री अमित शाह ... सीएम धामी के निर्देश पर पेयजल निगम का चीफ इंजीनियर निलंबित

सीएम धामी के निर्देश पर पेयजल निगम का चीफ इंजीनियर निलंबित

0 17

सीएम धामी की भ्रष्टाचार पर एक और बड़ी कार्रवाई

काम दिलाने के नाम पर ली थी 10 लाख की रिश्वत

अब तक 200 से अधिक भ्रष्टाचारियों को भेजा जा चुका है जेल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर भ्रष्टाचार के मामले में उत्तराखंड पेयजल निगम हल्द्वानी के प्रभारी मुख्य अभियंता को निलंबित कर दिया गया है। शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की पुष्टि होने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

संजय कुमार, निवासी काशीपुर ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया था कि वर्ष 2022 में सुजीत कुमार तत्कालीन अधीक्षण अभियंता निर्माण मंडल देहरादून ने उनकी फर्म को विभाग में काम दिलाने और पंजीकरण करवाने का आश्वासन दिया था। इसके बदले उन्होंने पाँच किस्तों में कुल ₹10 लाख रुपये, कथित रूप से श्री सुजीत कुमार के कहने पर ‘कुचु-पुचु इंटरप्राइजेज’ नामक फर्म के खाते में ट्रांसफर किए। जांच में यह सामने आया कि उस फर्म की पार्टनर स्वयं श्री सुजीत कुमार की पत्नी हैं। शिकायत के साथ बैंक खातों से संबंधित दस्तावेज और स्टाम्प पेपर भी संलग्न किए गए थे।

मामला संज्ञान में आने के बाद विभाग की ओर से सुजीत कुमार को सफाई देने के लिए 15 दिनों का समय दिए जाने के बाद भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

जिसको गंभीरता से लेते हुए सीएम धामी के निर्देश पर कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने खुली जांच शुरू कर दी। जिसमें सभी आरोप सही पाए गए। उन पर लगे आरोप आचरण नियमों का स्पष्ट उल्लंघन माने गए।

मालूम हो कि बीते तीन साल में सीएम धामी के निर्देश पर भ्रष्टाचार के खिलाफ व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। अब तक 200 से भी अधिक भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.