Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
स्वास्थ्य मंत्री मस्त, जनता त्रस्त” – अस्पतालों की बदहाली पर जन संघर्ष मोर्चा का फूटा गुस्सा “उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार!

उत्तराखंड में कोरोना का एक और मामला सामने आया, पटेल नगर क्षेत्र की रहने वाली 45 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित

0 56

उत्तराखंड में आज कोरोना का एक और मामला सामने आया है. देहरादून शहर के पटेल नगर क्षेत्र की रहने वाली 45 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. महिला ने एक प्राइवेट लैब में कोविड की जांच कराई. जांच रिपोर्ट में महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई।देहरादून के कोरोना नोडल अधिकारी और एसीएमओ डॉक्टर सीएस रावत ने बताया कि महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. महिला की स्थिति फिलहाल सामान्य है. महिला होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रही है. उन्होंने बताया कि देहरादून में कुल 35 कोरोना के मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया इनमें से 27 मामले देहरादून जिले के हैं. सात मामले राज्य से बाहर के हैं. इसी तरह हरिद्वार से कोरोना का एक मामला रिपोर्ट हुआ है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में 6 केस एक्टिव है. यह सभी मरीज घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. अभी तक संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रोजाना कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. विशेषज्ञ चिकित्सकों के मुताबिक, इस बार के वायरस में कोई खास मोटिलिटी देखने को नहीं मिल रही है. डॉ. चंदन सिंह रावत ने बताया कि इस बार वायरस घातक सिद्ध नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि जो मामले सामने आ रहे हैं, वह कहीं ना कहीं संक्रमित व्यक्ति के कांटेक्ट में रहे होंगे या फिर भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में गए होंगे. लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि इस बार कोरोना का मौजूदा वेरिएंट माइल्ड लक्षण उत्पन्न कर रहा है. इससे गंभीर बीमारी का खतरा नहीं है. लेकिन कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है।उन्होंने बताया कि सभी अस्पतालों को कोरोना की जांच बढ़ाए जाने को लेकर निर्देशित किया गया है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमण की जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है. अलग-अलग अस्पतालों में फ्लू ओपीडी संचालित की जा रही हैं. खांसी, जुखाम, बुखार, गले में खराश जैसे लक्षण वाले संदिग्ध मरीजों को अलग फ्लू ओपीडी में देखा जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.