सभी संबंधित हितधारकों से विचार–विमर्श कर समिति प्रभावी नीति का प्रारूप तैयार कर शासन को अनुशंसा करेगी प्रस्तुत…
सभी संबंधित हितधारकों से विचार–विमर्श कर समिति प्रभावी नीति का प्रारूप तैयार कर शासन को अनुशंसा प्रस्तुत करेगी, जिसमें निम्न उद्देश्य सम्मिलित होंगे –
• ग्राम का समग्र पुनरुद्धार।
• प्रभावित परिवारों का पुनर्वास।
• ग्रामवासियों की आजीविका को सुदृढ़ एवं स्थिर बनाना।
• समिति आवश्यक कार्यवाही हेतु अन्य सुझाव भी प्रस्तुत कर सकेगी।