Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
“उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार! #UttarakhandNiveshUtsav Trending No.1 Nationwide

एक्ट्रेस के साथ अफेयर और शरीर पर टैटू तभी मिलेगी टीम इंडिया में जगह… ये क्या बोल गया पूर्व भारतीय क्रिकेटर?

69

टीम इंडिया 22 जुलाई को श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होने वाली है. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और इतने ही वनडे मैच खेले जाएंगे. इसी के साथ हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल की शुरुआत होगी. इस दौरे के लिए हाल ही में टीम इंडिया का ऐलान किया गया था. टीम चुनते समय सेलेक्टर्स की ओर से कई बड़े फैसले किए गए, जिस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर अपनी अलग-अलग राय रख रहे हैं. बता दें, सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है और कुछ युवा खिलाड़ी भी इस दौरे पर जा रहे हैं. लेकिन भारत के एक पूर्व खिलाड़ी ने इस टीम सेलेक्शन पर विवादास्पद बयान दिया है.

पूर्व भारतीय क्रिकेट का चौंकाने वाला बयान

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई टीमों पर चौंकाने वाला बयान दिया गया है. दरअसल, इस दौरे के लिए अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में जगह नहीं मिली है. वहीं, रिंकू सिंह सिर्फ टी20 टीम का हिस्सा है. एस बद्रीनाथ इस टीम सेलेक्शन से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. क्रिक इट विथ बदरी यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए एस बद्रीनाथ ने कहा कि जब रिंकू सिंह, ऋतुराज गायकवाड़ और बाकी खिलाड़ियों को भारतीय टीम में नहीं चुना जाता है तो कभी-कभी लगता है कि आपको बुरे आदमी की छवि की जरूरत है. ऐसा लगता है कि आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में रहने की जरूरत है, एक अच्छा मीडिया मैनेजर और बॉडी पर टैटू की जरूरत है. अब उनका ये बयान काफी वायरल हो रहा है.

गायकवाड़ को प्रदर्शन के बाद भी नहीं मिली जगह

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की होगी. लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ को इस टीम में जगह नहीं मिली है. ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 23 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान गायकवाड़ ने 20 पारियों में 39.56 की औसत से 633 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 143.53 का रहा है. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक और 1 शतक भी जड़ा है. हाल ही में गायकवाड़ ने जिम्बाब्वे दौरे पर 4 मैचों की तीन पारियों में 66.50 की औसत से 133 रन बनाए थे. लेकिन इस दमदार प्रदर्शन से बाद भी वह टीम में जगह बनाने से चूक गए हैं.

गंभीर देंगे हर सवाल का जवाब

बता दें, टीम इंडिया का सेलेक्शन इन दिनों काफी चर्चाओं में है. सब के मन में अलग-अलग सवाल हैं. ऐसे में हर एक सवाल का जवाब अब गौतम गंभीर ही देंगे. दरअसल, 22 जुलाई को श्रीलंका के लिए रवाना होने से पहले गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जहां उनका इन सब सवालों से सामना होगा. गौतम गंभीर के साथ चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में होंगे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.