Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
स्वास्थ्य मंत्री मस्त, जनता त्रस्त” – अस्पतालों की बदहाली पर जन संघर्ष मोर्चा का फूटा गुस्सा “उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार!

रीगल स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पत्रकारों ने किया पौधारोपण ,महापौर रहे मौजूद

31

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पौधारोपण अभियान जोरों पर है। शहर के पत्रकार भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.. इसी क्रम में रीगल स्थित पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में पत्रकारों ने पौधारोपण किया। इस कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बतौर अतिथि शिरकत की दरअसल देश भर के साथ – साथ इंदौर शहर में भी हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इस सकारात्मक पहल में शहर के पत्रकारों ने भी अपना सहयोग दिया है। पत्रकारों ने रीगल स्थित पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए।

इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी पौधारोपण किया और इस नेक कार्य की सराहना की है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपने संबोधन में कहा कि पौधारोपण अभियान में पत्रकारों की सहभागिता अत्यंत सराहनीय है। शहर को हरा-भरा और स्वच्छ बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है, और पत्रकार बिरादरी ने इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। महापौर भार्गव ने पत्रकारों से इन पौधों के संरक्षण के प्रति सजग रहने की अपील भी की कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों ने भी अपने अनुभव साझा किए और बताया कि इस तरह के अभियान न केवल पर्यावरण को सुरक्षित रखते हैं बल्कि समाज में जागरूकता भी फैलाते हैं।

इस मौके पर पत्रकार बिरादरी के सदस्य और कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे। सभी ने मिलकर पौधारोपण किया और इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।  पत्रकारों ने पौधारोपण अभियान के माध्यम से संदेश दिया कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी की प्राथमिकता है और इस दिशा में पत्रकार बिरादरी भी सामूहिक प्रयासों के प्रति सजग और तत्पर है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.