Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
स्वास्थ्य मंत्री मस्त, जनता त्रस्त” – अस्पतालों की बदहाली पर जन संघर्ष मोर्चा का फूटा गुस्सा “उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार!

दिल्ली-NCR में गर्मी से मिली राहत, रिमझिम फुहारों ने बदला मौसम का मिजाज, बारिश का येलो अलर्ट जारी

37

देश की राजधानी दिल्ली में बेहिसाब गर्मी के बाद बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है. गुरुवार की सुबह बारिश की फुहारों ने दिल्ली वालों के चेहरों पर मुस्कान ला दी. इसी के साथ लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के लिए बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों तक लगातार दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना है. हालांकि, जुलाई की शुरुआत भारी बारिश के साथ होगी, ऐसा पूर्वानुमान जताया गया है.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 27 जून को दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम व फरीदाबाद में बादल छाए रहने के आसार हैं. दिन में हल्की बारिश हो सकती है, जिसका सिलसिला सुबह ही शुरू हो चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक, गर्जना के साथ बादल बरस सकते हैं.

कैसा रहेगा अगले 7 दिनों तक मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार और शनिवार को दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम व फरीदाबाद में एक जैसा मौसम रहने वाला है. दोनों दिन इन इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है. महीने के आखिरी दिन दिल्ली एनसीआर में आसमान में बादलों का डेरा रहेगा. साथ ही पूरे दिन भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबतें लेकर आ सकती है.

जुलाई की शुरुआत झमाझम बारिश के साथ होगी. मौसम विभाग के मुताबिक, एक और दो जुलाई को आंधी-तूफान के साथ दिल्ली-एनसीआर में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान तापमान में 5 से 8 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. ये बदलाव एक हफ्ते में देखने को मिल सकती है.

दिल्ली में कब पहुंचेगा मानसून?

स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में मानसून 29 या 30 जून तक पहुंच सकता है. आमतौर पर दिल्ली में मानसून की एंट्री 27 से 29 जून के बीच होता है. पिछले साल के आंकड़े देखें तो दिल्ली में पिछली बार 26 जून को मानसून ने एंट्री ली थी. वहीं, 2022 में मानसून आगमन की तारीख 30 जून थी.

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव का असर साफ तौर पर देखा जा सकता है. यही कारण है कि पिछले 24 घंटे में शहर के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. फिलहाल प्री मानसून वाली बारिश दिल्ली के लिए राहत लेकर आई है. इसकी वजह से आसमान से बरसने वाली आग से लोगों को राहत मिली है. इस बार जून का महीना काफी गर्म रहा और कुल 9 दिनों तक लू का चलना दर्ज किया गया. पिछले दो सालों में ऐसा एक बार भी दर्ज नहीं हुआ था.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.