Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
स्वास्थ्य मंत्री मस्त, जनता त्रस्त” – अस्पतालों की बदहाली पर जन संघर्ष मोर्चा का फूटा गुस्सा “उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार!

चंदू चैंपियन ने पार किए 50 करोड़, कभी खुशी कभी गम वाले चाइल्ड एक्टर की फिल्म ने कितना कमाया?

35

कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन एक बहुत बड़ी फिल्म है. इस फिल्म में पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की कहानी दिखाई गई है. इसके लिए कार्तिक आर्यन ने अपनी जान झोंक दी है. जो भी ये फिल्म देख रहा है वो एक्टर की तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा है. विक्की कौशल और कपिल देव समेत कई सारी नामी हस्तियां कार्तिक की परफॉर्मेंस को सराह चुकी हैं. फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े आ गए हैं. इसी के साथ ये भी जान लेते हैं कि 4 दिनों में इश्क विश्क रिबाउंड फिल्म ने कितना कमाया.

चंदू चैंपियन ने कितने कमाए?

कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन ने 11 दिन में 51 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस कलेक्शन को काफी बढ़िया तो नहीं कहा जा सकता. क्योंकि फिल्म अपनी रिलीज का प्रॉमिनेंट फेस तय कर चुकी है और अभी भी बजट का आधा वसूलने के लिए संघर्ष कर रही है. फिल्म ने 11वें दिन 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वीकडेज में ये मूवी कमा तो रही है लेकिन इसका बड़ा असर बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिख रहा है. आने वाले समय में बड़े बजट की फिल्में आ रही हैं. इनके आगमन के बाद कल्कि के लिए कमाई कर पाना बेहद मुश्किल हो जाएगा.

इश्क विश्क रिबाउंड का हाल कैसा?

इश्क विश्क रिबाउंड फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में कभी खुशी कभी गम के चाइल्ड आर्टिस्ट जिबरान खान ने अपना डेब्यू किया है. इसके अलावा फिल्म में रोहित सराफ भी हैं. इस मूवी को मुंज्या और महाराजा जैसी फिल्म के आगे ऑडियंस ज्यादा भाव नहीं दे रही है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 1.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म ने तीसरे दिन 1.40 करोड़ कमाए और चौथे दिन फिल्म का हाल बहुत बुरा रहा. फिल्म मात्र 38 लाख रुपये ही कमा सकी. इस लिहाज से देखा जाए तो फिल्म ने रिलीज के 4 दिन में 4 करोड़ भी नहीं कमा सकी है. फिल्म का कलेक्शन 3.98 करोड़ रुपये हो चुका है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.