Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
स्वास्थ्य मंत्री मस्त, जनता त्रस्त” – अस्पतालों की बदहाली पर जन संघर्ष मोर्चा का फूटा गुस्सा “उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार!

हार्दिक पंड्या को वर्ल्ड चैंपियन बनते ही मिली एक और बड़ी खुशखबरी, ये तो कमाल ही हो गया

64

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने एक और बड़ा कमाल कर दिखाया है. ये खिलाड़ी दुनिया का नंबर 1 टी20 ऑलराउंडर बन गया है. आईसीसी ने बुधवार को नई रैंकिंग जारी की, जिसमें हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर्स की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए. पंड्या ने रैंकिंग में पोजिशन की छलांग लगाते हुए मोहम्मद नबी और वानेंदु हसारंगा को पछाड़ा. पंड्या इससे पहले तीसरे स्थान पर थे और टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद वो नंबर 1 ऑलराउंडर बन गए हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में छा गए पंड्या

हार्दिक पंड्या टी20 वर्ल्ड कप में कमाल के प्रदर्शन की वजह से ही नंबर 1 ऑलराउंडर बने हैं. इस खिलाड़ी ने 8 मैचों में 48 की औसत से 144 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 150 से ज्यादा का रहा. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला. इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 8 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए. फाइनल में हार्दिक पंड्या ने 3 ओवर में महज 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. बड़ी बात ये है कि इस खिलाड़ी ने हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर को आउट किया जो कि टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा थे.

पंड्या ने दिया आलोचकों को जवाब

हार्दिक पंड्या के लिए टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करना इतना आसान नहीं था. इस खिलाड़ी का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. वो मुंबई इंडियंस के कप्तान बने थे और टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई. यही नहीं उन्हें लगभग हर मैच में स्टेडियम में ट्रोल किया गया, उनके खिलाफ हूटिंग हुई. लेकिन पंड्या ने इन सबसे पार पाते हुए टी20 वर्ल्ड कप में कमाल परफॉर्मेंस देकर आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया.

जल्द बनेंगे टीम इंडिया के कप्तान

टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब हार्दिक पंड्या टी20 टीम के कप्तान बन सकते हैं. रोहित शर्मा ने संन्यास ले लिया है और अब टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी पंड्या को ही मिलेगी, क्योंकि ये खिलाड़ी उपकप्तान था और कई मौकों पर वो टीम की कमान संभाल चुके हैं. वैसे टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद पंड्या ने ये भी कहा था कि वर्ल्ड चैंपियन बनने की ये महज शुरुआत भर है, वो अभी पांच और ट्रॉफी जीतना चाहते हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.