Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
स्वास्थ्य मंत्री मस्त, जनता त्रस्त” – अस्पतालों की बदहाली पर जन संघर्ष मोर्चा का फूटा गुस्सा “उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार!

हाइवे पर केंटर-ईको कार की भिडंत, दो युवकों की मौत, सात घायल

35

मेहगांव: उप्र से भिंड जिले के मालनपुर क्षेत्र में धान रोपाई करने के लिए जा रहे मजदूरों की ईको वेन ग्वालियर-इटावा नेशनल हाइवे 719 स्थित बरहद मोड़ पर सामने से प्याज भरकर आ रही केंटर से टकरा गई। हादसा इतना जबरजस्त था, कि ईको में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही मेहगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। यहां तीन घायलों की गंभीर हालत देखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। यहां से एक घायल को ग्वालियर रेफर कर दिया है। घटना शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे की है।

जानकारी के अनुसार रविवार रात ईको कार क्रमांक यूपी 32 एफएन 7225 से ठेकेदार सहित आठ मजदूरों को लेकर मालनपुर क्षेत्र में धान रोपाई के लिए लेकर आ रही थी। सुबह 5.30 बजे मेहगांव थाना क्षेत्र के बरहद मोड़ के आगे ईको कार सामने से प्याज भरकर भिंड की तरफ अा रही केंटर क्रमांक यूपी 84 एटी 4645 से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि इको का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही सीएनजी सिलेंडर बाहर निकलकर सड़क पर गिर गया।

हादसे में दो की मौत, सात घायल

हादसे में 32 वर्षीय अतुल कोरीी पुत्र समले कोरी निवासी पिलख्ना थाना रमजा जिला शहजानपुर, 35 वर्षीय गप्पे उर्फ श्यामबाबू कुशवाह निवासी पिलख्ना थाना रमजा जिला शहजानपुर जिला उप्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 19 वर्षीय शनि कुार पुत्र राकेश निवासी भगेली थाना मोहम्मदी जिला लख्मीपुर खिरी, 19 वर्षीय गोपी पुत्र विजयपाल काशी निवासी भगेली थाना मोहम्मदी जिला लख्मीपुर खिरी, 24 वर्षीय ताराचंद्र राजपूत पुत्र ओमप्रकाश राजपूत निवासी कटियागुला, 42 वर्षीय सुबोध पुत्र नाथूराम जाटव निवासी पिलख्ना थाना रमजा जिला शहजानपुर, 20 वर्षीय रामफूल कुशवाह पुत्र मेवाराम कुशवाह निवासी पिलख्ना थाना रमजा जिला शहजानपुर, 19 वर्षीय बिकनिया पुत्र रामभजन कुशवाह निवासी पिलख्ना थाना रमजा जिला शहजानपुर और 19 वर्षीय पिंकी कुशवा पुत्र ग्यादीन कुशवाह निवासी पिलख्ना थाना रमजा जिला शहजानपुर उप्र घायल हो गए हैं।

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

दबोह थाना अंतर्गत दावनी बंबा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक 27 वर्षीय मोहसिन अी पुत्र अहमन अली निवासी लहार बाइक क्रमांक एमपी 30 जेडए 6154 से दबोह से लहार अा आ रहे थे। दावनी बंबा के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.