Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
“उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार! #UttarakhandNiveshUtsav Trending No.1 Nationwide

सावन का पहला सोमवार: काशी में उमड़ेंगे भक्त, वाराणसी में इन मार्गों पर 60 घंटों का ट्रैफिक डायवर्जन

24

सावन के पहले सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए पुलिस ने स्पेशल ट्रैफिक प्लान जारी किया है. इस प्लान के तहत वाराणसी की ज्यादातर सड़कों को 60 घंटे के लिए नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है. शनिवार की शाम से ही लागू इस ट्रैफिक प्लान के तहत मंगलवार की सुबह आठ बजे तक सभी चिन्हित सड़कों पर मंगलवार की सुबह 8 बजे तक वाहनों की आवाजाही नहीं होगी. वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के मुताबिक यह ट्रैफिक प्लान उन सभी सड़कों के लिए है, जिनपर कांवड़ियों की आवाजाही होती है.

इस साल सावन की शुरुआत ही सोमवार को हो रही है. ऐसे में पहले ही दिन देश भर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. इस संभावना को देखते हुए एक तरफ जहां काशी विश्वनाथ मंदिर भी में व्यापक तैयारियां की गई हैं, वहीं मंदिर के बाहर भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. इसी क्रम में वाराणसी पुलिस ने भी ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किए हैं. पुलिस के मुताबिक शहर के सभी कांवड़ मार्ग को पूरी तरह से नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है.

प्रत्येक शनिवार को लागू होगा डायवर्जन प्लान

इसमें चांदपुर चौराहे से मोहनसराय तक और मैदागिन से गोदौलिया तक की सड़क भी शामिल है. वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी करते हुए साफ कर दिया है कि पूरे महीने प्रत्येक शनिवार की रात आठ बजे यह डायवर्जन प्लान लागू हो जाएगा और 60 घंटे बाद मंगलवार की सुबह आठ बजे तक चिन्हित सड़कों पर किसी भी तरह के वाहनों की आवाजाही नहीं होने दी जाएगी. पुलिस के मुताबिक शहर के बाहर भी कांवड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न इंतजाम किए गए हैं.

कावंड़ियों के लिए आरक्षित हुई प्रयागराज वाराणसी हाईवे की बायीं लेन

पुलिस के मुताबिक प्रयागराज-वाराणसी नेशनल हाईवे पर बायीं लेन को कांवड़ियों के लिए आरक्षित किया गया है. इस व्यवस्था के तहत बायीं लेन पर वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. वाराणसी के एडीसीपी ट्रैफिक राजेश पांडेय के मुताबिक कांवड़ियों की सुविधा के लिए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है. उन्होंने शहर वासियों से इस ट्रैफिक प्लान को लागू करने और इसका पालन करने में सहयोग करने की अपील की. कहा कि शहर के अंदर कई कई सड़कों को 60 घंटे नो व्हीकल जोन बनाया गया है.

इन सड़कों पर भी 60 घंटे नहीं चलेंगे वाहन

इन सभी सड़कों पर शनिवार की रात आठ बजे से मंगलवार की सुबह 8 बजे तक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. इन सड़कों में खासतौर पर बेनिया से मुर्गा गली मोड़ होते हुए लंगड़ा हाफिज मस्जिद और रामापुरा गोदौलिया तक की सड़क शामिल है. इसके अलावा गुरुबाग तिराहे से लक्सा रामापुरा की सड़क, पियरी चौकी से बेनिया तिराहा तक और ब्रॉडवे तिराहा से सोनारपुरा, मदनपुरा से गोदौलिया और सूजाबाद से भदऊचुंगी तथा विश्वेश्वरगंज से मैदागिन तक की सड़क को भी चिन्हित किया गया है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.