Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
स्वास्थ्य मंत्री मस्त, जनता त्रस्त” – अस्पतालों की बदहाली पर जन संघर्ष मोर्चा का फूटा गुस्सा “उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार!

सालियों ने चुराए जूते तो बौखला गया दूल्हा, देने लगा गालियां… घरातियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

55

झारखंड के धनबाद में एक शादी में उस वक्त हंगामा मच गया जब जूता चुराई की रस्म में दूल्हा अचानक से गालियां देने लगा. सालियों से उसने मारपीट भी की. यह देख दुल्हन पक्ष को गुस्सा आ गया. उन्होंने दूल्हे राजा को दौड़ा-दौड़ाकर पीट डाला. साथ ही बारातियों को भी बंधक बना लिया. मामला पुलिस तक जा पहुंचा. घंटों तक वहां भी हंगामा चलता रहा. इसके बाद यह शादी टूट गई.

जानकारी के मुताबिक, मामला धनबाद के भौंरा ओपी क्षेत्र के वार्ड नंबर-8 का है. यहां सोमवार की रात को महेश भुईंया की बेटी की शादी थी. बोर्रागढ़ सुरेंद्र कॉलोनी से बारात पहुंची. दूल्हे हरेंद्र का फूल-माला से स्वागत किया गया. सभी रस्म-रिवाज हो गए. तभी हरेंद्र की सालियों ने जूता चुराई (जूता छुपाई) की रस्म की. उन्होंने जीजा हरेंद्र के जूते छुपा लिए. हरेंद्र अपनी सालियों से कहने लगा कि जूते लौटाओ. सालियां बोलीं- जीजाजी पहले शगुन के पैसे दो. तभी जूते देंगे. हरेंद्र को अचानक से न जाने क्या हुआ. वो सालियों को गालियां देने लगा.

बारातियों को बनाया बंधक

यह सब देख दुल्हन की मां भी वहां आ गई. उन्होंने दामाद को समझाया कि यह तो बस एक रस्म है. लेकिन हरेंद्र उन्हें भी गालियां देने लगा. बहसबाजी के दौरान हरेंद्र ने सालियों से मारपीट करनी शुरू कर दी. यह देख दुल्हन पक्ष के लोगों को गुस्सा आ गया. उन्होंने हरेंद्र की जमकर धुनाई कर डाली. हरेंद्र पिटाई से बचने के लिए यहां-वहां भागने लगा. घराती भी उसे मारने के लिए उसके पीछे दौड़ते रहे. दूल्हा आगे-आगे और घराती पीछे-पीछे. बीच बचाव करने बाराती आए तो दुल्हन पक्ष ने उन्हें बंधक बना लिया.

टूट गई शादी

इस बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंकर पुलिस ने मामले को शांत करवाना चाहा. लेकिन कोई नहीं माना. पुलिस तब दोनों पक्षों को थाने लेकर गई. वहां भी घंटों तक ड्रामा चलता रहा. फिर अंत में दोनों पक्षों ने शादी तोड़ दी. वर पक्ष ने दो दिनों के अंदर वधू पक्ष से दान में लिए गए नकदी व उपहार को लौटाने का वादा किया है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.