Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
विधानसभा सचिवालय चलाने में नाकाम विधानसभाध्यक्ष दें इस्तीफा: जनसंघर्ष मोर्चा 5-7 माह में ही पैसा पानी में बह गया: जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून नगर निगम के अंतर्गत केदारपुरम में योगा पार्क एवं अन्य विकास... बड़ी खबर : केदारनाथ जाने के लिए बेकाबू हुई भीड़, सोनप्रयाग में बैरियर तोड़ा, पुलिस ने लाठियां फटकार क... सभी संबंधित हितधारकों से विचार–विमर्श कर समिति प्रभावी नीति का प्रारूप तैयार कर शासन को अनुशंसा करेग... SDRF, ITBP और स्वास्थ्य टीमों का हौसला बढ़ाया, आज 300 से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण आपदा की घड़ी में 2 दिन से ग्राउंड जीरो पर धामी हर्षिल, धराली रेस्क्यू कार्यों का स्थलीय निरीक्षण/जायजा लेने के लिए उत्तरकाशी पहुंचे डीजीपी उत्तराखण... उत्तरकाशी में सीएम धामी ने रेसक्यू कर लाए गए लोगों से मुलाकात कर हाल चाल जाना जलगांव (महाराष्ट्र) निवासी अनामिका मेहरा ने सपरिवार रेस्क्यू किए जाने पर जताया धामी सरकार का आभार

सालियों ने चुराए जूते तो बौखला गया दूल्हा, देने लगा गालियां… घरातियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

67

झारखंड के धनबाद में एक शादी में उस वक्त हंगामा मच गया जब जूता चुराई की रस्म में दूल्हा अचानक से गालियां देने लगा. सालियों से उसने मारपीट भी की. यह देख दुल्हन पक्ष को गुस्सा आ गया. उन्होंने दूल्हे राजा को दौड़ा-दौड़ाकर पीट डाला. साथ ही बारातियों को भी बंधक बना लिया. मामला पुलिस तक जा पहुंचा. घंटों तक वहां भी हंगामा चलता रहा. इसके बाद यह शादी टूट गई.

जानकारी के मुताबिक, मामला धनबाद के भौंरा ओपी क्षेत्र के वार्ड नंबर-8 का है. यहां सोमवार की रात को महेश भुईंया की बेटी की शादी थी. बोर्रागढ़ सुरेंद्र कॉलोनी से बारात पहुंची. दूल्हे हरेंद्र का फूल-माला से स्वागत किया गया. सभी रस्म-रिवाज हो गए. तभी हरेंद्र की सालियों ने जूता चुराई (जूता छुपाई) की रस्म की. उन्होंने जीजा हरेंद्र के जूते छुपा लिए. हरेंद्र अपनी सालियों से कहने लगा कि जूते लौटाओ. सालियां बोलीं- जीजाजी पहले शगुन के पैसे दो. तभी जूते देंगे. हरेंद्र को अचानक से न जाने क्या हुआ. वो सालियों को गालियां देने लगा.

बारातियों को बनाया बंधक

यह सब देख दुल्हन की मां भी वहां आ गई. उन्होंने दामाद को समझाया कि यह तो बस एक रस्म है. लेकिन हरेंद्र उन्हें भी गालियां देने लगा. बहसबाजी के दौरान हरेंद्र ने सालियों से मारपीट करनी शुरू कर दी. यह देख दुल्हन पक्ष के लोगों को गुस्सा आ गया. उन्होंने हरेंद्र की जमकर धुनाई कर डाली. हरेंद्र पिटाई से बचने के लिए यहां-वहां भागने लगा. घराती भी उसे मारने के लिए उसके पीछे दौड़ते रहे. दूल्हा आगे-आगे और घराती पीछे-पीछे. बीच बचाव करने बाराती आए तो दुल्हन पक्ष ने उन्हें बंधक बना लिया.

टूट गई शादी

इस बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंकर पुलिस ने मामले को शांत करवाना चाहा. लेकिन कोई नहीं माना. पुलिस तब दोनों पक्षों को थाने लेकर गई. वहां भी घंटों तक ड्रामा चलता रहा. फिर अंत में दोनों पक्षों ने शादी तोड़ दी. वर पक्ष ने दो दिनों के अंदर वधू पक्ष से दान में लिए गए नकदी व उपहार को लौटाने का वादा किया है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.